Powered By Blogger

बुधवार, 18 मई 2016

ऑनलाइन मतदाता सूची में नाम खोजें

ऑनलाइन मतदाता सूची में नाम खोजें

http://ceochhattisgarh.nic.in/

      या
http://hi.vikaspedia.in/e-governance/92893e91793093f915-93894793593e90f902/91192893293e907928-92e92492693e92493e-93894291a940-92e947902-92893e92e-91694b91c947902
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण

Online Voter Registration

http://www.nvsp.in/forms/
------------------------------

निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि विशिष्टियों की शुद्धि के लिए आवेदन.
http://www.nvsp.in/forms/form8.html

मंगलवार, 17 मई 2016

Trace Vehicle CH-01- address



Trace Vehicle -- address

Enter Indian vehicle registration number to track the location

http://www.findandtrace.com/trace-find-vehicle-number-owner-registration
--------------------------------------------------------------------------------

Tracking Mobile Number Location and address


http://www.findandtrace.com/trace-mobile-number-location
-----------------------------------------------------------------

Find POSTAL PINCODE for any area in India

http://www.findandtrace.com/find-postal-pincode
-----------------------------------------------------


                                                                                                           findandtrace

बुधवार, 11 मई 2016

बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के बेहतरीन तरीका

बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के बेहतरीन तरीका

Add caption
आजकल हर किसी को कंप्यूटर मे विंडो डालना आता है बस बूटेबल सीडी लगाओ ओर विंडो डाल लो लेकिन जब बात किसी ऐसे सिस्टम मे विंडो डालने की आती है जिसमे डीवीडी रोम खराब होता है या उनमे डीवीडी ड्राइव होती ही नही तो ऐसी हालत मे हर कोई विंडो नही डाल पाएगा क्योकि ऐसे सिस्टम मे विंडो पैन ड्राइव से डाली जाती है ओर जहां तक मेरा खयाल है काफी लोगो को पैन ड्राइव से विंडो डालने की जानकारी नही होगी

आज मै आपके सामने पेन ड्राइव से विंडो डालने की ही जानकारी लेकर आया हु क्योकि आजकल बाजार मे बहुत से ऐसे नेटटॉप आ रहे है जिसमे डीवीडी ड्राइव नही होती उसमे बस आप पैन ड्राइव की साहयता से ही उसमे विंडो डाल सकते है।
इसी से जुडी एक पोस्टमैन पहले भी लिख चूका हु लेकिन बहुत से लोगो को उस टूल को इस्तेमाल करने में परेशानी आयी है आज की पोस्ट के जरिये आप बहुत ही आराम से किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बना सकते हो और उसके द्वारा पीसी में विंडो डाल सकते हो

अब मै आपको बताता हु कि कैसे आप पैन ड्राइव की साहयता से विंडो डाल सकते है। पैन ड्राइव से विंडो डालने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पैन डाइव को बूटेबल बनना होगा। पैन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी पेन ड्राइव को सीपीयू में लगा दे और उसके बाद विंडो XP की या किसी भी विंडो कि बूटेबल सीडी डीवीडी ड्राइव में डाल दे अब आपको इस बूटेबल विंडो की इमेज फ़ाइल बना कर अपने सिस्टम में सेव करनी है

विंडो की इमेज फ़ाइल कैसे बनाई जाती है इसके लिए आपको मेरी ये पोस्ट पढ़नी होगी 

आज की पोस्ट उन लोगो के लिए जिन लोगो ने मेरी मेल आईडी पर कंप्यूटर से सीडी या डीवीडी केसे बनाते है इसके बारे में पूछा था। मेरे पास ऐसी बहुत सी मेल पड़ी है। जिसमे मुझसे ये ही पूछा गया है, की कंप्यूटर से सीडी या डीवीडी केसे बनाते है। ऑनलाइन कम आने की वजह से में किसी की मेल का जवाब नहीं दे पाया। लेकिन आज मैं उनकी मेल का जवाब अपनी इस पोस्ट में दे रहा हु ताकि ये जानकारी उन लोगो तक भी पहुच जाए जिन्हें कंप्यूटर से सीडी या डीवीडी बनानी नहीं आती।

कंप्यूटर से सीडी या डीवीडी बनाना बहुत ही आसान काम है। सीडी या डीवीडी बनाने के बहुत से सोफ्टवेयर ऑनलाइन मोजूद है। लेकिन जिस सोफ्टवेयर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। उसका नाम है नीरो जिसे आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते हो या फिर यहाँ क्लीक करके इसकी टोरांट फाइल डाउनलोड कर सकते हो।

इस सोफ्टवेयर के डाउनलोड होने के बाद इसे अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करे। इंस्टाल होने के बाद इसे डबल क्लीक करके ओपन करे।
ओपन होने के बाद आपके सामने ऐसी विंडो खुलेगी जेसे आप चित्र में देख रहे हो। ये चित्र नीरो के पुराने वर्जन का है। नए वर्जन में अलग से चित्र खुलेगा लेकिन ओप्संस सब में एक से ही है। जेसा की आप ऊपर चित्र में देख रहो हो आपको Make Data cd, Make Data DVD, Make Audio cd, Make Video cd Copy CD Copy DVD जेसे ओप्संस दिख रहे है। इन सब ओप्संस का काम अलग अलग रूप में होता है। आपको बस उन्ही ओप्संस के बारे में बता रहा जिनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।

सबसे ज्यादा इस्तेमाल Data CD, DVD, Copy CD & DVDऔर Image to Disc का इस्तेमाल होता है तो शुरुआत करते हैMake Data CD & DVD से। Data cd & Dvd का इस्तेमाल हम तब करते है, जब हमे अपने कंप्यूटर से किसी को कोई फाइल या डाटा देना होता है। Data cd & Dvd  केवल कंप्यूटर में ही खुलती है। वेसे आजकल बहुत से ऐसे डीवीडी प्लेयर भी आ गये है, जो की डाटा सीडी और डीवीडी के अन्दर का डाटा टीवी पर ही दिखा देते है। अधिकतर लोग अपने कंप्यूटर का डाटा दुसरे को देने के लिए ही डाटा सीडी और डीवीडी का इस्तेमाल करते है।

अब आपको बताता हु कि आप अपने कंप्यूटर से डाटा सीडी और डीवीडी केसे बना सकते है। डाटा सीडी और डीवीडी बनाने के लिए आपको डीवीडी रोम (ड्राइव) में एक न्यू खाली सीडी और डीवीडी डालनी होगी। सीडी या डीवीडी डालने के बाद आपको Make Data Cd & DVD पर क्लीक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी, जिसमे आपको addका बटन दिखाई देगा। जेसा की आप ऊपर चित्र में देख रहे हो।add बटन पर क्लीक करने के बाद आप अपने कंप्यूटर से डाटा एड कर दो, जो आपको सीडी या डीवीडी में कॉपी करना है। डाटा एड करने के बाद Next बटन पर क्लीक करे।
नेक्स्ट करने के बाद जो विंडो आएगी उस पर चित्र के अनुसार Wiriting speed को 24X डाटा सीडी बनाते टाइम और 8X डाटा डीवीडी बनाते टाइम सेट कर दे। अगर आप चाहते हो की जो डीवीडी और सीडी आप बर्न कर रहे हो उसका इस्तेमाल आप आगे भी डाटा सीडी और डीवीडी बनाते टाइम कर सको तो आप चित्र के अनुसार Allow files to be added later (multisession disc) पर क्लीक कर दो।

मैं अक्सर इस ओप्संस का बहुत इस्तेमाल करता हु। क्युकी मैं अक्सर ऐसी सीडी बर्न करता हु, जिनमे डाटा बहुत ही कम होता है। डाटा कम होने की वजह से सीडी में बहुत जगह खाली पड़ी रहती है। जिसका इस्तेमाल मैं Allow files to be added later (multisession disc) पर क्लीक करके कर लेता हु। Allow files to be added later (multisession disc) पर क्लीक करके या इसके बिना भी आप चित्र के अनुसारBurn पर क्लीक करके डाटा सीडी या डीवीडी बना सकते हो। ये तो था डाटा सीडी और डीवीडी बनाने का तरीका।

अब बात करते है Copy CD और DVD बनाने की आपके पास बहुत सी ऐसी सीडी और डीवीडी होती है। जिनकी आप डुप्लीकेट कॉपी बनाना चाहते हो, लेकिन जानकारी ना होने की वजह से आप उसकी डुप्लीकेट कॉपी नहीं बना पाते। CD To CD और DVD To DVD कॉपी करना बहुत ही आसान है। CD To CD याDVD To DVD कॉपी करने के लिए सबसे पहले वो CD याDVD अपने डीवीडी रोम में डाल ले, जिसकी आपको डुप्लीकेट कॉपी बनानी है।
इसके बाद Copy CD या Copy DVD पर डबल क्लीक करने के बाद आपके सामने जो विंडो खुलेगी उसमे चित्र के अनुसार Source Drive और Destination Drive औरWriting Speed सेट करने के बाद Copy पर क्लीक कर दे। क्लीक करते ही आपकी ओरिजनल सीडी या डीवीडी से डाटा कंप्यूटर में स्टोर होना शुरू हो जायेगा। जब कॉपी 100% तक हो जाएगी तो आपके डीवीडी रोम से ओरिजनल सीडी या डीवीडी अपने आप बाहर आ जाएगी। फिर आपको उसमे एक न्यू सीडी या डीवीडी लगा कर डीवीडी रोम को बंद करना होगा डीवीडी रोम बंद होते ही आपकी डुप्लीकेट सीडी या डीवीडी बर्न होने लगेगी।

बहुत से लोग अपनी ओरिजनल सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल बना कर अपने कंप्यूटर में सेव रखते है। ताकि जरूरत पड़ने पर इमेज फाइल से सीडी या डीवीडी बनाई जा सके। मैं अक्सर विंडो की सीडी को इमेज फाइल के रूप में ही सेव रखता हु, ताकि जरूरत पड़ने पर विंडो की न्यू सीडी तेयार की जा सके। अक्सर सीडी या डीवीडी में पड़े पड़े स्क्रेच पड़ जाते है। स्क्रेच की वजह से उसकी डुप्लीकेट कॉपी नहीं बन पाती। लेकिन अगर आपके पास उस सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल है। तो आप आराम से उसकी एक और डुप्लीकेट कॉपी तेयार कर सकते है।
अब आपको बताता हु की आप अपनी ओरिजनल सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल केसे बना कर अपने कंप्यूटर में सेव रख सकते हो।

सबसे पहले विंडो की सीडी या कोई भी सीडी या डीवीडी जिसकी आप इमेज फाइल बनाना चाहते है, उसे डीवीडी ड्राइव में डाले इसके बाद Copy CD पर डबल क्लीक करे। अगर आपने डीवीडी डाली है तो Copy DVD पर डबल क्लीक करके ऊपर दिए गये चित्र के अनुसार DEstination drive में Image Recorder को सलेक्ट करके निचे copy बटन पर क्लीक कर दे। क्लीक करते ही आपके सामने एक और विंडो खुलेगी, जिसमे आपको उस सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल को सेव करने के लिए ड्राइव या फोल्डर सलेक्ट करना होगा। ड्राइव या फोल्डर सलेक्ट करने के बाद इमेज फाइल को किसी भी नाम से सेव कर दे। सेव बटन पर क्लीक करते ही आपकी सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल आपके कंप्यूटर में सेव हो जाएगी। उस इमेज फाइल पर आप कभी भी डबल क्लीक करके उसी सीडी या डीवीडी बना सकते हो। इस तरह आप अपनी विंडो की सीडी या किसी भी सीडी और डीवीडी की इमेज फाइल बना सकते हो।

ऊपर आपने पढ़ा की किस तरह आप किसी भी सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल बना सकते हो। अब आपको बताता हु इक आप इस सोफ्टवेयर के द्वारा इमेज फाइल से केसे सीडी या डीवीडी बना सकते हो।
अपने कंप्यूटर में सेव करी हुई इमेज फाइल की सीडी या डीवीडी बनाने के लिए आपको चित्र के अनुसार Brun Image to Discपर डबल क्लीक करना है। डबल क्लीक करते ही आपके सामने एक विंडो खुलेगी, जिसमे आपको वो इमेज फाइल सलेक्ट करनी है, जिसकी आपको सीडी या डीवीडी बनानी है। इमेज फाइल सलेक्ट करने के बाद बर्न पर क्लीक कर दे। बर्न पर क्लीक करते ही आपकी सीडी या डीवीडी बनने लगेगी। इस तरह आप किसी भीISO Image फाइल की सीडी या डीवीडी बना सकते हो।

इस तरह आप नीरो सोफ्टवेयर के द्वारा सब तरह की सीडी और डीवीडी बना सकते हो।

 विंडो कि इमेज फ़ाइल बनाने के बाद आपको यहां क्लिक करके एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होंगा ये सॉफ्टवेयर आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डाउनलोड कर सकते हो अगर आपने Linux डाला हुवा है या आप Apple Mac Pro पर काम करते हो उसके लिए भी ये सॉफ्टवेयर आपको इसी साइट पर मिल जाएगा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में इंस्टाल करे
इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे इसके बाद चित्र के अनुसार Tools पर क्लीक करने के बाद Create Bootable USB Drive पर क्लीक करे
Create Bootable USB Drive पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुल जायेगी जैसे आप ऊपर चित्र में देख रहे है ये विंडो खुलने के बाद आपको Source image file वाले बॉक्स में विंडो कि इमेज फ़ाइल सलेक्ट करनी है और Destination Usb Drive पर आपको अपनी वो पेन ड्राइव सलेक्ट करनी है जो आपने अपने पीसी के USB सॉकेट में लगा रखी है सलेक्ट करने के बाद चित्र के अनुसार स्टार्ट बटन पर क्लीक कर दे
क्लीक करने के बाद आपकी पेन ड्राइव में विंडो कि फ़ाइल कॉपी होना सुरु हो जायेगी

सारा काम फिनिस होने के बाद आपकी पेन ड्राइव विंडो डालने के लिए बिलकुल तेयार है आप पेन ड्राइव से किसी भी सिस्टम में विंडो डाल सकते है लेकिन ध्यान रहे जिस सिस्टम में आप पेन ड्राइव से विंडो डालने जा रहे है उसमे बूटेबल वाले ओपशंस में पेन ड्राइव का ओपशंस होना चाहिए वेसे आजकल हर सिस्टम में ऐसा ओपशंस होता है जो मैंने आपको ऊपर सॉफ्टवेयर दिया है उसकी सहयता से आप किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव आराम से बना सकते हो

बुधवार, 24 फ़रवरी 2016

HINDI KE BORD


                                                                      Rajesh behra
                                                                      -------------
                                                                        25-2-2016

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016

खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी,
कुछ अनमोल लोगो से
दोस्ती रखता हूँ।

रविवार, 7 फ़रवरी 2016

कंप्यूटर के फोल्डर का रंग बदले folder color change software

आप भी अपनी विंडोज में एक ही रंग के फोल्डर को देख-देख कर बोर हो गए है तो यह पोस्ट जरूर पढ़े , क्योंकि इस पोस्ट में मैं आप लोगो के लिए एक ऐसा छोटा सा लेकिन बहुत ही कमाल का सॉफ्टवेयर लेकर आया हूँ जो आपके कंप्यूटर के फ़ोल्डर्स का रंग बड़ी ही आसानी के साथ बदल देता है और मज़े की बात यह ही इसका साइज भी बहुत कम है, मात्र 1.5 MB का यह सॉफ्टवेयर।

यह सॉफ्टवेयर Xp, 7, 8 और यहाँ तक की विंडोज 10 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर भीबहुत ही अच्छी तरह से काम करता है। इसका उपयोग करना भी बहुत ही आसान है।
अपने कंप्यूटर के किसीफोल्डर का रंग बदलने के लिएसबसे पहले आप इस छोटे सेसॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इनस्टॉल करले।

FolderColorizeSetup.exe

सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने का तरीका :-
सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेने के बाद इसे इनस्टॉल करने के लिए आप इसके सेटअप को डबल क्लीक करे।फिर आप Run बटन को क्लीक करे

अब आप I accept the license agreement & privacy policy. को टिक करे और next बटन को दबाये।

अब आप Custom Install को टिक करे और Install Roll Around to Add features to your browser को अनटिक या अनचेक करे और नेक्स्ट बटन को दबाये।

अब आप Custom Installation (Advanced)को टिक करे और Install 360 Total Security को अनटिक करे और Next बटन को क्लीक करे।

अब आप Custom Installation को टिक करे ,उसके बादinstall Ad-aware और set and protect yahoo वाले option को Uncheck या UnTick करदे और फिरNext बटन को क्लीक करे।

अब आप आपके सामने Skype वाला option आ जायेगा , जिसमे आप I do not accept वाला option चुने और Next बटन को क्लीक करे।

अब आप Install Now वालेबटन को क्लीक करे जैसाकी निचे चित्र में दिखाया गया है , इसको क्लीक करते ही आपका सॉफ्टवेर अब पूरी तरह से इंस्टाल हो जायेगा . ..

बधाई हो आपका सॉफ्टवेर अब पूरी तरह से इंस्टाल हो गया है , अब आप धरल्ले के साथ अपने कंप्यूटर के किसी भी फोल्डर का रंग बड़ी ही आसानी के साथ बदल सकते है .

इस सॉफ्टवेर का उपयोग करना बहुत ही आसान है।आप जिस भी फोल्डर का रंग बदलना चाहते है, उस फोल्डर के ऊपर जाकर माउस से राइट क्लिक करे और फिर colorize! में जाकर रंग को क्लिक करे , आपके कंप्यूटर का फोल्डर का रंग बदल जायेगा।

आप चाहे तो कंप्यूटर के फोल्डर का अपना मनपसंद रंग भीसेट कर सकते है , इसके लिए आप Colors ऑप्शन को क्लिक करे और अपना मनपसंद रंग की सेटिंग करे।

अगर आप फिर से किसी फोल्डर का पुराना रंग जो की पहले से होता है उसे वापिस से लगाना चाहते है तो आप Restore Original Color को क्लीक करे।

कंप्यूटर के फोल्डर का रंग बदले folder color change software

आप भी अपनी विंडोज में एक ही रंग के फोल्डर को देख-देख कर बोर हो गए है तो यह पोस्ट जरूर पढ़े , क्योंकि इस पोस्ट में मैं आप लोगो के लिए एक ऐसा छोटा सा लेकिन बहुत ही कमाल का सॉफ्टवेयर लेकर आया हूँ जो आपके कंप्यूटर के फ़ोल्डर्स का रंग बड़ी ही आसानी के साथ बदल देता है और मज़े की बात यह ही इसका साइज भी बहुत कम है, मात्र 1.5 MB का यह सॉफ्टवेयर।

यह सॉफ्टवेयर Xp, 7, 8 और यहाँ तक की विंडोज 10 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर भीबहुत ही अच्छी तरह से काम करता है। इसका उपयोग करना भी बहुत ही आसान है।
अपने कंप्यूटर के किसीफोल्डर का रंग बदलने के लिएसबसे पहले आप इस छोटे सेसॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इनस्टॉल करले।

FolderColorizeSetup.exe

सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने का तरीका :-
सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेने के बाद इसे इनस्टॉल करने के लिए आप इसके सेटअप को डबल क्लीक करे।फिर आप Run बटन को क्लीक करे

अब आप I accept the license agreement & privacy policy. को टिक करे और next बटन को दबाये।

अब आप Custom Install को टिक करे और Install Roll Around to Add features to your browser को अनटिक या अनचेक करे और नेक्स्ट बटन को दबाये।

अब आप Custom Installation (Advanced)को टिक करे और Install 360 Total Security को अनटिक करे और Next बटन को क्लीक करे।

अब आप Custom Installation को टिक करे ,उसके बादinstall Ad-aware और set and protect yahoo वाले option को Uncheck या UnTick करदे और फिरNext बटन को क्लीक करे।

अब आप आपके सामने Skype वाला option आ जायेगा , जिसमे आप I do not accept वाला option चुने और Next बटन को क्लीक करे।

अब आप Install Now वालेबटन को क्लीक करे जैसाकी निचे चित्र में दिखाया गया है , इसको क्लीक करते ही आपका सॉफ्टवेर अब पूरी तरह से इंस्टाल हो जायेगा . ..

बधाई हो आपका सॉफ्टवेर अब पूरी तरह से इंस्टाल हो गया है , अब आप धरल्ले के साथ अपने कंप्यूटर के किसी भी फोल्डर का रंग बड़ी ही आसानी के साथ बदल सकते है .

इस सॉफ्टवेर का उपयोग करना बहुत ही आसान है।आप जिस भी फोल्डर का रंग बदलना चाहते है, उस फोल्डर के ऊपर जाकर माउस से राइट क्लिक करे और फिर colorize! में जाकर रंग को क्लिक करे , आपके कंप्यूटर का फोल्डर का रंग बदल जायेगा।

आप चाहे तो कंप्यूटर के फोल्डर का अपना मनपसंद रंग भीसेट कर सकते है , इसके लिए आप Colors ऑप्शन को क्लिक करे और अपना मनपसंद रंग की सेटिंग करे।

अगर आप फिर से किसी फोल्डर का पुराना रंग जो की पहले से होता है उसे वापिस से लगाना चाहते है तो आप Restore Original Color को क्लीक करे।

कंप्यूटर के फोल्डर का रंग बदले folder color change software

आप भी अपनी विंडोज में एक ही रंग के फोल्डर को देख-देख कर बोर हो गए है तो यह पोस्ट जरूर पढ़े , क्योंकि इस पोस्ट में मैं आप लोगो के लिए एक ऐसा छोटा सा लेकिन बहुत ही कमाल का सॉफ्टवेयर लेकर आया हूँ जो आपके कंप्यूटर के फ़ोल्डर्स का रंग बड़ी ही आसानी के साथ बदल देता है और मज़े की बात यह ही इसका साइज भी बहुत कम है, मात्र 1.5 MB का यह सॉफ्टवेयर।

यह सॉफ्टवेयर Xp, 7, 8 और यहाँ तक की विंडोज 10 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर भीबहुत ही अच्छी तरह से काम करता है। इसका उपयोग करना भी बहुत ही आसान है।
अपने कंप्यूटर के किसीफोल्डर का रंग बदलने के लिएसबसे पहले आप इस छोटे सेसॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इनस्टॉल करले।

FolderColorizeSetup.exe

सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने का तरीका :-
सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेने के बाद इसे इनस्टॉल करने के लिए आप इसके सेटअप को डबल क्लीक करे।फिर आप Run बटन को क्लीक करे

अब आप I accept the license agreement & privacy policy. को टिक करे और next बटन को दबाये।

अब आप Custom Install को टिक करे और Install Roll Around to Add features to your browser को अनटिक या अनचेक करे और नेक्स्ट बटन को दबाये।

अब आप Custom Installation (Advanced)को टिक करे और Install 360 Total Security को अनटिक करे और Next बटन को क्लीक करे।

अब आप Custom Installation को टिक करे ,उसके बादinstall Ad-aware और set and protect yahoo वाले option को Uncheck या UnTick करदे और फिरNext बटन को क्लीक करे।

अब आप आपके सामने Skype वाला option आ जायेगा , जिसमे आप I do not accept वाला option चुने और Next बटन को क्लीक करे।

अब आप Install Now वालेबटन को क्लीक करे जैसाकी निचे चित्र में दिखाया गया है , इसको क्लीक करते ही आपका सॉफ्टवेर अब पूरी तरह से इंस्टाल हो जायेगा . ..

बधाई हो आपका सॉफ्टवेर अब पूरी तरह से इंस्टाल हो गया है , अब आप धरल्ले के साथ अपने कंप्यूटर के किसी भी फोल्डर का रंग बड़ी ही आसानी के साथ बदल सकते है .

इस सॉफ्टवेर का उपयोग करना बहुत ही आसान है।आप जिस भी फोल्डर का रंग बदलना चाहते है, उस फोल्डर के ऊपर जाकर माउस से राइट क्लिक करे और फिर colorize! में जाकर रंग को क्लिक करे , आपके कंप्यूटर का फोल्डर का रंग बदल जायेगा।

आप चाहे तो कंप्यूटर के फोल्डर का अपना मनपसंद रंग भीसेट कर सकते है , इसके लिए आप Colors ऑप्शन को क्लिक करे और अपना मनपसंद रंग की सेटिंग करे।

अगर आप फिर से किसी फोल्डर का पुराना रंग जो की पहले से होता है उसे वापिस से लगाना चाहते है तो आप Restore Original Color को क्लीक करे।

रविवार, 17 जनवरी 2016

Micromax Bolt A069

Micromax Bolt A069

Micromax
Micromax Bolt A069 Micromax Available Yes Avg Current Market Price:Rs. 5699
Last Updated On:
Place : Chennai Delhi Kolkata Mumbai $126.64 Micromax Bolt A069 is a Smart Phone Powered by Android 4.4.2 KitKat and 5 MP Fixed Focus Camera.