Powered By Blogger

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016

खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी,
कुछ अनमोल लोगो से
दोस्ती रखता हूँ।

रविवार, 7 फ़रवरी 2016

कंप्यूटर के फोल्डर का रंग बदले folder color change software

आप भी अपनी विंडोज में एक ही रंग के फोल्डर को देख-देख कर बोर हो गए है तो यह पोस्ट जरूर पढ़े , क्योंकि इस पोस्ट में मैं आप लोगो के लिए एक ऐसा छोटा सा लेकिन बहुत ही कमाल का सॉफ्टवेयर लेकर आया हूँ जो आपके कंप्यूटर के फ़ोल्डर्स का रंग बड़ी ही आसानी के साथ बदल देता है और मज़े की बात यह ही इसका साइज भी बहुत कम है, मात्र 1.5 MB का यह सॉफ्टवेयर।

यह सॉफ्टवेयर Xp, 7, 8 और यहाँ तक की विंडोज 10 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर भीबहुत ही अच्छी तरह से काम करता है। इसका उपयोग करना भी बहुत ही आसान है।
अपने कंप्यूटर के किसीफोल्डर का रंग बदलने के लिएसबसे पहले आप इस छोटे सेसॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इनस्टॉल करले।

FolderColorizeSetup.exe

सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने का तरीका :-
सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेने के बाद इसे इनस्टॉल करने के लिए आप इसके सेटअप को डबल क्लीक करे।फिर आप Run बटन को क्लीक करे

अब आप I accept the license agreement & privacy policy. को टिक करे और next बटन को दबाये।

अब आप Custom Install को टिक करे और Install Roll Around to Add features to your browser को अनटिक या अनचेक करे और नेक्स्ट बटन को दबाये।

अब आप Custom Installation (Advanced)को टिक करे और Install 360 Total Security को अनटिक करे और Next बटन को क्लीक करे।

अब आप Custom Installation को टिक करे ,उसके बादinstall Ad-aware और set and protect yahoo वाले option को Uncheck या UnTick करदे और फिरNext बटन को क्लीक करे।

अब आप आपके सामने Skype वाला option आ जायेगा , जिसमे आप I do not accept वाला option चुने और Next बटन को क्लीक करे।

अब आप Install Now वालेबटन को क्लीक करे जैसाकी निचे चित्र में दिखाया गया है , इसको क्लीक करते ही आपका सॉफ्टवेर अब पूरी तरह से इंस्टाल हो जायेगा . ..

बधाई हो आपका सॉफ्टवेर अब पूरी तरह से इंस्टाल हो गया है , अब आप धरल्ले के साथ अपने कंप्यूटर के किसी भी फोल्डर का रंग बड़ी ही आसानी के साथ बदल सकते है .

इस सॉफ्टवेर का उपयोग करना बहुत ही आसान है।आप जिस भी फोल्डर का रंग बदलना चाहते है, उस फोल्डर के ऊपर जाकर माउस से राइट क्लिक करे और फिर colorize! में जाकर रंग को क्लिक करे , आपके कंप्यूटर का फोल्डर का रंग बदल जायेगा।

आप चाहे तो कंप्यूटर के फोल्डर का अपना मनपसंद रंग भीसेट कर सकते है , इसके लिए आप Colors ऑप्शन को क्लिक करे और अपना मनपसंद रंग की सेटिंग करे।

अगर आप फिर से किसी फोल्डर का पुराना रंग जो की पहले से होता है उसे वापिस से लगाना चाहते है तो आप Restore Original Color को क्लीक करे।

कंप्यूटर के फोल्डर का रंग बदले folder color change software

आप भी अपनी विंडोज में एक ही रंग के फोल्डर को देख-देख कर बोर हो गए है तो यह पोस्ट जरूर पढ़े , क्योंकि इस पोस्ट में मैं आप लोगो के लिए एक ऐसा छोटा सा लेकिन बहुत ही कमाल का सॉफ्टवेयर लेकर आया हूँ जो आपके कंप्यूटर के फ़ोल्डर्स का रंग बड़ी ही आसानी के साथ बदल देता है और मज़े की बात यह ही इसका साइज भी बहुत कम है, मात्र 1.5 MB का यह सॉफ्टवेयर।

यह सॉफ्टवेयर Xp, 7, 8 और यहाँ तक की विंडोज 10 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर भीबहुत ही अच्छी तरह से काम करता है। इसका उपयोग करना भी बहुत ही आसान है।
अपने कंप्यूटर के किसीफोल्डर का रंग बदलने के लिएसबसे पहले आप इस छोटे सेसॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इनस्टॉल करले।

FolderColorizeSetup.exe

सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने का तरीका :-
सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेने के बाद इसे इनस्टॉल करने के लिए आप इसके सेटअप को डबल क्लीक करे।फिर आप Run बटन को क्लीक करे

अब आप I accept the license agreement & privacy policy. को टिक करे और next बटन को दबाये।

अब आप Custom Install को टिक करे और Install Roll Around to Add features to your browser को अनटिक या अनचेक करे और नेक्स्ट बटन को दबाये।

अब आप Custom Installation (Advanced)को टिक करे और Install 360 Total Security को अनटिक करे और Next बटन को क्लीक करे।

अब आप Custom Installation को टिक करे ,उसके बादinstall Ad-aware और set and protect yahoo वाले option को Uncheck या UnTick करदे और फिरNext बटन को क्लीक करे।

अब आप आपके सामने Skype वाला option आ जायेगा , जिसमे आप I do not accept वाला option चुने और Next बटन को क्लीक करे।

अब आप Install Now वालेबटन को क्लीक करे जैसाकी निचे चित्र में दिखाया गया है , इसको क्लीक करते ही आपका सॉफ्टवेर अब पूरी तरह से इंस्टाल हो जायेगा . ..

बधाई हो आपका सॉफ्टवेर अब पूरी तरह से इंस्टाल हो गया है , अब आप धरल्ले के साथ अपने कंप्यूटर के किसी भी फोल्डर का रंग बड़ी ही आसानी के साथ बदल सकते है .

इस सॉफ्टवेर का उपयोग करना बहुत ही आसान है।आप जिस भी फोल्डर का रंग बदलना चाहते है, उस फोल्डर के ऊपर जाकर माउस से राइट क्लिक करे और फिर colorize! में जाकर रंग को क्लिक करे , आपके कंप्यूटर का फोल्डर का रंग बदल जायेगा।

आप चाहे तो कंप्यूटर के फोल्डर का अपना मनपसंद रंग भीसेट कर सकते है , इसके लिए आप Colors ऑप्शन को क्लिक करे और अपना मनपसंद रंग की सेटिंग करे।

अगर आप फिर से किसी फोल्डर का पुराना रंग जो की पहले से होता है उसे वापिस से लगाना चाहते है तो आप Restore Original Color को क्लीक करे।

कंप्यूटर के फोल्डर का रंग बदले folder color change software

आप भी अपनी विंडोज में एक ही रंग के फोल्डर को देख-देख कर बोर हो गए है तो यह पोस्ट जरूर पढ़े , क्योंकि इस पोस्ट में मैं आप लोगो के लिए एक ऐसा छोटा सा लेकिन बहुत ही कमाल का सॉफ्टवेयर लेकर आया हूँ जो आपके कंप्यूटर के फ़ोल्डर्स का रंग बड़ी ही आसानी के साथ बदल देता है और मज़े की बात यह ही इसका साइज भी बहुत कम है, मात्र 1.5 MB का यह सॉफ्टवेयर।

यह सॉफ्टवेयर Xp, 7, 8 और यहाँ तक की विंडोज 10 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर भीबहुत ही अच्छी तरह से काम करता है। इसका उपयोग करना भी बहुत ही आसान है।
अपने कंप्यूटर के किसीफोल्डर का रंग बदलने के लिएसबसे पहले आप इस छोटे सेसॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इनस्टॉल करले।

FolderColorizeSetup.exe

सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने का तरीका :-
सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेने के बाद इसे इनस्टॉल करने के लिए आप इसके सेटअप को डबल क्लीक करे।फिर आप Run बटन को क्लीक करे

अब आप I accept the license agreement & privacy policy. को टिक करे और next बटन को दबाये।

अब आप Custom Install को टिक करे और Install Roll Around to Add features to your browser को अनटिक या अनचेक करे और नेक्स्ट बटन को दबाये।

अब आप Custom Installation (Advanced)को टिक करे और Install 360 Total Security को अनटिक करे और Next बटन को क्लीक करे।

अब आप Custom Installation को टिक करे ,उसके बादinstall Ad-aware और set and protect yahoo वाले option को Uncheck या UnTick करदे और फिरNext बटन को क्लीक करे।

अब आप आपके सामने Skype वाला option आ जायेगा , जिसमे आप I do not accept वाला option चुने और Next बटन को क्लीक करे।

अब आप Install Now वालेबटन को क्लीक करे जैसाकी निचे चित्र में दिखाया गया है , इसको क्लीक करते ही आपका सॉफ्टवेर अब पूरी तरह से इंस्टाल हो जायेगा . ..

बधाई हो आपका सॉफ्टवेर अब पूरी तरह से इंस्टाल हो गया है , अब आप धरल्ले के साथ अपने कंप्यूटर के किसी भी फोल्डर का रंग बड़ी ही आसानी के साथ बदल सकते है .

इस सॉफ्टवेर का उपयोग करना बहुत ही आसान है।आप जिस भी फोल्डर का रंग बदलना चाहते है, उस फोल्डर के ऊपर जाकर माउस से राइट क्लिक करे और फिर colorize! में जाकर रंग को क्लिक करे , आपके कंप्यूटर का फोल्डर का रंग बदल जायेगा।

आप चाहे तो कंप्यूटर के फोल्डर का अपना मनपसंद रंग भीसेट कर सकते है , इसके लिए आप Colors ऑप्शन को क्लिक करे और अपना मनपसंद रंग की सेटिंग करे।

अगर आप फिर से किसी फोल्डर का पुराना रंग जो की पहले से होता है उसे वापिस से लगाना चाहते है तो आप Restore Original Color को क्लीक करे।

रविवार, 17 जनवरी 2016

Micromax Bolt A069

Micromax Bolt A069

Micromax
Micromax Bolt A069 Micromax Available Yes Avg Current Market Price:Rs. 5699
Last Updated On:
Place : Chennai Delhi Kolkata Mumbai $126.64 Micromax Bolt A069 is a Smart Phone Powered by Android 4.4.2 KitKat and 5 MP Fixed Focus Camera.
 

गुरुवार, 24 दिसंबर 2015

ई-मेल प्रयोग करने की विधि

-मेल प्रयोग करने की विधि
          I.           ईमेल हेतु आवश्यकताएँ: ईमेल खोलने हेतु आपके पास निम्न सुविधाऐ आवश्यक है :-
v      कम्प्यूटर
v      इंटरनेट कनेक्शन
v      लॉग-इन (login) हेतु user name
v       पासवर्ड (password)
नोट:- कृपया अपना पासवर्ड (password)किसी अन्य व्यक्ति  को न बताएँ एवं इसे स्वयं तक ही सीमित रखा जाए |
        II.           -मेल कैसे चेक (check) किया जाए
ई-मेल चेक (check) करने हेतु निम्नांकित निर्देश का पालन करें :-
  1. सर्वप्रथम अपने कम्प्यूटर में इंटरनेट connect करें।
  2. कम्प्यूटर स्क्रीन (screen) पर इंटरनेट एक्सप्लोरर (internet explorer) के icon (चिन्ह या प्रतीक जिस पर क्लिक कर के इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाईट एवं सूचना प्राप्त की जाती है) पर क्लिक करें" "।
3. Address bar पर वेबसाईट का पता www.gmail.com टाईप करें।
4. की-बोर्ड (keyboard) पर “Enterदबाएँ  अथवा माउस  से Goया "à" के निशान पर क्लिक करें।
5. वेबसाइट के खुलने पर अपना username एवं पासवर्ड (password) टाईप करें।
आपका username एवं password  इस प्रकार है:

6. Sign inपर क्लिक करें अथवा की-बोर्ड (keyboard)पर Enterदबाएँ (Press करें)
7. स्क्रीन (screen) पर खुले पेज (page) पर Inboxनामक लिंक पर क्लिक करें
8.   अब आप अपने सारे मेल (emails) बारी-बारी-से संबंधित विषय (subject) पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं
9.   यदि मेल के द्वारा कोई महत्वपूर्ण पत्र अथवा document ेजा गया  हो तो उस attachment को पढ़ने हेतु उस attached document  को Downloadएवं तत्पश्चात File download box में “open ” पर क्लिक कर के पढ़ें अथवा Attach Fileके समक्ष जो file   Name हो, उस पर क्लिक कर के पढ़ें

10. एक मेल पढ़ने के पश्चात पुनः उस पेज(page),जिस पर सारे  मेल उपलब्ध हैं, पर जाने के    लिये Inboxनामक लिंक पर क्लिक करें या "Backspace" दबाये।
      III.           -मेल का जवाब कैसे दिया जाए अर्थात किसी व्यक्ति विशेष को ई-मेल कैसे किया जाए मेल कैसे भेजे (how to compose mail)
  1. Sign in करने के पश्चात स्क्रीन पर खुले पेज (page) पर Composeपर क्लिक करें।
  2. क्लिक करने के पश्चात स्क्रीन पर खुले पेज पर To:नामक ब्लॉक में उस व्यक्ति विशेष का email id टाईप करें जिसे आपको मेल करना है
   नोट:- इसके लिये या तो आपको उस व्यक्ति विशेष का email id ज्ञात होना चाहिये अथवा यदि उस व्यक्ति विशेष का मेल प्राप्त हुआ हो तो Inbox में उसके details से ज्ञात कर लें
         3. इसके पश्चात Subjectनामक ब्लॉक में संक्षेप में मेल का विषय लिखें।
         4. तत्पश्चात message box में अपना संदेश (message) टाईप करें एवं Sendनामक box पर क्लिक करें।
5. यदि आपको कोई महत्वपूर्ण पत्र या अन्य आवश्यक document   उस व्यक्ति विशेष को भेजना हो तो सर्वप्रथम उस पत्र या document को कम्प्यूटर पर save कर लें एवं पुनः    attachmentsपर क्लिक करें तथा तत्पश्चात   open नामक ब्लॉक पर क्लिक कर के अपने कम्प्यूटर पर  जहाँ वह document saved है वहाँ से select कर open करें एवं  attach करें।
6. आवश्यकता हो तो Attach another fileअथवा add” (यथा  उपलब्ध) पर क्लिक कर के एक बार में एक से अधिक document attach किया जा सकता है।
7. इसके पश्चात् message box में अपना संदेश (message) टाईप  करें एवं Sendनामक box पर क्लिक करें।                                                                                       
*  ईमेल से पत्राचार करना बहुत ही आसान है। आज ही से ई मेल करना प्रारंभ करें।
   किसी भी तरह की कठीनाई हो तो निन्नलिखित पदाधिकारी से सम्पर्क कर सकते है :-  
                 Rajesh behra m. 7089606044                  
           
    


शुक्रवार, 18 दिसंबर 2015

अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन पर बोल कर हिंदी भाषा में टाइप करने के लिए

यदि हम अपने मोबाइल फ़ोन पर बिना टाइप किये ही सिर्फ बोल कर 'सन्देश', इंटरनेट सर्च, ईमेल इत्यादि कर पायें तो कितना अच्छा हो, वो भी अपनी मातृभाषा में तो क्या कहने|
बोल कर हिंदी भाषा में टाइप करने से न सिर्फ हम आसानी से लिख सकते है बल्कि भारत के बड़ी तादात में लोग जो हिंदी भाषा में बोल तो सकते है पर लिख नहीं सकते, उनके लिए इंटरनेट पर किसी भी जानकारी को खोजना बड़ा आसान हो जायेगा, जैसे भारत के किसान, मजदूर और कम पढ़े-लिखे लोग इत्यादि।

अभी तक अंग्रेजी भाषा में 'टेक्स्ट टू स्पीच' नाम से यह सेवा काफी समय से उपलब्ध थी पर हिंदी भाषा में इस प्रकार से लिखना संभव नहीं था|
लेकिन अब अब यह संभव हुआ है गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड के मोबाइल फोन पर। इसके लिए आपको क्या करना होगा, ये इस लेख में आप जानेंगे।

अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन पर बोल कर हिंदी भाषा में टाइप करने के लिए निम्न निर्देशों का अनुसरण करें:
  • अपने मोबाइल के "गूगल प्ले स्टोर" में जाकर "hindi google input" लिख कर खोजें
  • और 'Google Hindi Input' को डाउनलोड कर के इनस्टॉल पर लें.
  • इसे 'Open' कर के सारे विकल्प ओके कर लें 
  • इसके बाद अपने फ़ोन की 'भाषा और अक्षर सेटिंग' (Language and Input) में जाएँ 
  • फिर  'कीबोर्ड और इनपुट पद्धति' ( Keyboard & Input Method ) पर जाएँ और 'Google Hindi Input' and 'Google voice typing' को सेलेक्ट कर लें, बाकी सभी विकल्पों पर से टिक-मार्क हटा लें, यानि उन्हें न चुने|
  • उसके बाद आप इसी भाषा सेटिंग स्क्रीन पर निचे "वाक् - बोल कर लिखें' (Speech > Voice Search ) पर जाएँ 
  • इसके बाद अगली स्क्रीन पर 'भाषा ( Languages)' पर क्लिक कर के केवल 'हिंदी (भारत)' भाषा का ही चयन करें, अन्य भाषाओँ को अचयनित कर दें


  • और इसे 'Save' कर लें | अब आपके मोबाइल पर हिंदी भाषा में बोल कर लिखने की प्रक्रिया सक्रीय हो गयी है. इसके प्रयोग के लिए, आप 'सन्देश' में, मोबाइल के गूगल खोज या ब्राउज़र में जाकर टाइप करने का प्रयास करें.

  • फिर खुलने वाले कीबोर्ड पर ऊपर दर्शाए गए 'माइक्रोफोन' के चिन्ह पर क्लिक करें| इस पर क्लिक करने के बाद आप जो भी हिंदी में बोलेंगे वह शब्दों में बदल कर वहां अपने आप टाइप होने लगेगा
  • इस प्रकार आपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में हिंदी भाषा में बोल कर लिखने की सुविधा सफलतापूर्वक सक्रिय हो गयी, जिसे आप कहीं भी प्रयोग कर सकते है| ध्यान रहे इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए फ़ोन में इन्टरनेट का रिचार्ज होना आवश्यक है|