Powered By Blogger

गुरुवार, 24 दिसंबर 2015

ई-मेल प्रयोग करने की विधि

-मेल प्रयोग करने की विधि
          I.           ईमेल हेतु आवश्यकताएँ: ईमेल खोलने हेतु आपके पास निम्न सुविधाऐ आवश्यक है :-
v      कम्प्यूटर
v      इंटरनेट कनेक्शन
v      लॉग-इन (login) हेतु user name
v       पासवर्ड (password)
नोट:- कृपया अपना पासवर्ड (password)किसी अन्य व्यक्ति  को न बताएँ एवं इसे स्वयं तक ही सीमित रखा जाए |
        II.           -मेल कैसे चेक (check) किया जाए
ई-मेल चेक (check) करने हेतु निम्नांकित निर्देश का पालन करें :-
  1. सर्वप्रथम अपने कम्प्यूटर में इंटरनेट connect करें।
  2. कम्प्यूटर स्क्रीन (screen) पर इंटरनेट एक्सप्लोरर (internet explorer) के icon (चिन्ह या प्रतीक जिस पर क्लिक कर के इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाईट एवं सूचना प्राप्त की जाती है) पर क्लिक करें" "।
3. Address bar पर वेबसाईट का पता www.gmail.com टाईप करें।
4. की-बोर्ड (keyboard) पर “Enterदबाएँ  अथवा माउस  से Goया "à" के निशान पर क्लिक करें।
5. वेबसाइट के खुलने पर अपना username एवं पासवर्ड (password) टाईप करें।
आपका username एवं password  इस प्रकार है:

6. Sign inपर क्लिक करें अथवा की-बोर्ड (keyboard)पर Enterदबाएँ (Press करें)
7. स्क्रीन (screen) पर खुले पेज (page) पर Inboxनामक लिंक पर क्लिक करें
8.   अब आप अपने सारे मेल (emails) बारी-बारी-से संबंधित विषय (subject) पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं
9.   यदि मेल के द्वारा कोई महत्वपूर्ण पत्र अथवा document ेजा गया  हो तो उस attachment को पढ़ने हेतु उस attached document  को Downloadएवं तत्पश्चात File download box में “open ” पर क्लिक कर के पढ़ें अथवा Attach Fileके समक्ष जो file   Name हो, उस पर क्लिक कर के पढ़ें

10. एक मेल पढ़ने के पश्चात पुनः उस पेज(page),जिस पर सारे  मेल उपलब्ध हैं, पर जाने के    लिये Inboxनामक लिंक पर क्लिक करें या "Backspace" दबाये।
      III.           -मेल का जवाब कैसे दिया जाए अर्थात किसी व्यक्ति विशेष को ई-मेल कैसे किया जाए मेल कैसे भेजे (how to compose mail)
  1. Sign in करने के पश्चात स्क्रीन पर खुले पेज (page) पर Composeपर क्लिक करें।
  2. क्लिक करने के पश्चात स्क्रीन पर खुले पेज पर To:नामक ब्लॉक में उस व्यक्ति विशेष का email id टाईप करें जिसे आपको मेल करना है
   नोट:- इसके लिये या तो आपको उस व्यक्ति विशेष का email id ज्ञात होना चाहिये अथवा यदि उस व्यक्ति विशेष का मेल प्राप्त हुआ हो तो Inbox में उसके details से ज्ञात कर लें
         3. इसके पश्चात Subjectनामक ब्लॉक में संक्षेप में मेल का विषय लिखें।
         4. तत्पश्चात message box में अपना संदेश (message) टाईप करें एवं Sendनामक box पर क्लिक करें।
5. यदि आपको कोई महत्वपूर्ण पत्र या अन्य आवश्यक document   उस व्यक्ति विशेष को भेजना हो तो सर्वप्रथम उस पत्र या document को कम्प्यूटर पर save कर लें एवं पुनः    attachmentsपर क्लिक करें तथा तत्पश्चात   open नामक ब्लॉक पर क्लिक कर के अपने कम्प्यूटर पर  जहाँ वह document saved है वहाँ से select कर open करें एवं  attach करें।
6. आवश्यकता हो तो Attach another fileअथवा add” (यथा  उपलब्ध) पर क्लिक कर के एक बार में एक से अधिक document attach किया जा सकता है।
7. इसके पश्चात् message box में अपना संदेश (message) टाईप  करें एवं Sendनामक box पर क्लिक करें।                                                                                       
*  ईमेल से पत्राचार करना बहुत ही आसान है। आज ही से ई मेल करना प्रारंभ करें।
   किसी भी तरह की कठीनाई हो तो निन्नलिखित पदाधिकारी से सम्पर्क कर सकते है :-  
                 Rajesh behra m. 7089606044                  
           
    


शुक्रवार, 18 दिसंबर 2015

अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन पर बोल कर हिंदी भाषा में टाइप करने के लिए

यदि हम अपने मोबाइल फ़ोन पर बिना टाइप किये ही सिर्फ बोल कर 'सन्देश', इंटरनेट सर्च, ईमेल इत्यादि कर पायें तो कितना अच्छा हो, वो भी अपनी मातृभाषा में तो क्या कहने|
बोल कर हिंदी भाषा में टाइप करने से न सिर्फ हम आसानी से लिख सकते है बल्कि भारत के बड़ी तादात में लोग जो हिंदी भाषा में बोल तो सकते है पर लिख नहीं सकते, उनके लिए इंटरनेट पर किसी भी जानकारी को खोजना बड़ा आसान हो जायेगा, जैसे भारत के किसान, मजदूर और कम पढ़े-लिखे लोग इत्यादि।

अभी तक अंग्रेजी भाषा में 'टेक्स्ट टू स्पीच' नाम से यह सेवा काफी समय से उपलब्ध थी पर हिंदी भाषा में इस प्रकार से लिखना संभव नहीं था|
लेकिन अब अब यह संभव हुआ है गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड के मोबाइल फोन पर। इसके लिए आपको क्या करना होगा, ये इस लेख में आप जानेंगे।

अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन पर बोल कर हिंदी भाषा में टाइप करने के लिए निम्न निर्देशों का अनुसरण करें:
  • अपने मोबाइल के "गूगल प्ले स्टोर" में जाकर "hindi google input" लिख कर खोजें
  • और 'Google Hindi Input' को डाउनलोड कर के इनस्टॉल पर लें.
  • इसे 'Open' कर के सारे विकल्प ओके कर लें 
  • इसके बाद अपने फ़ोन की 'भाषा और अक्षर सेटिंग' (Language and Input) में जाएँ 
  • फिर  'कीबोर्ड और इनपुट पद्धति' ( Keyboard & Input Method ) पर जाएँ और 'Google Hindi Input' and 'Google voice typing' को सेलेक्ट कर लें, बाकी सभी विकल्पों पर से टिक-मार्क हटा लें, यानि उन्हें न चुने|
  • उसके बाद आप इसी भाषा सेटिंग स्क्रीन पर निचे "वाक् - बोल कर लिखें' (Speech > Voice Search ) पर जाएँ 
  • इसके बाद अगली स्क्रीन पर 'भाषा ( Languages)' पर क्लिक कर के केवल 'हिंदी (भारत)' भाषा का ही चयन करें, अन्य भाषाओँ को अचयनित कर दें


  • और इसे 'Save' कर लें | अब आपके मोबाइल पर हिंदी भाषा में बोल कर लिखने की प्रक्रिया सक्रीय हो गयी है. इसके प्रयोग के लिए, आप 'सन्देश' में, मोबाइल के गूगल खोज या ब्राउज़र में जाकर टाइप करने का प्रयास करें.

  • फिर खुलने वाले कीबोर्ड पर ऊपर दर्शाए गए 'माइक्रोफोन' के चिन्ह पर क्लिक करें| इस पर क्लिक करने के बाद आप जो भी हिंदी में बोलेंगे वह शब्दों में बदल कर वहां अपने आप टाइप होने लगेगा
  • इस प्रकार आपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में हिंदी भाषा में बोल कर लिखने की सुविधा सफलतापूर्वक सक्रिय हो गयी, जिसे आप कहीं भी प्रयोग कर सकते है| ध्यान रहे इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए फ़ोन में इन्टरनेट का रिचार्ज होना आवश्यक है|

सोमवार, 14 दिसंबर 2015

ऑडेसिटी से अपनी आवाज़ रिकॉर्ड कैसे करें

पॉडकास्टिंग क्या है?
पॉडकास्टिंग ब्लॉगिंग का प्रकार है जिसमें हम ध्वनि रूप में अपनी पोस्ट प्रकाशित करते हैं।
बहुत से मित्रों ने मुझे ईमेल किया और पूछा कि अपनी आवाज़ कैसे रिकॉर्ड करें। मैंने काफी खोजबीन के बाद यह पाया कि ऑडेसिटी (Audacity) रिकॉडिंग का सबसे सरल टूल है, जो मुफ़्त उपलब्ध है।

रिकॉर्डिंग के लिए आपके पास एक माइक का होना आवश्यक है। माइक अलग से खरीद सकते हैं। वैसे आजकल 'हैडफोन के साथ माइक' वाला उत्पाद खरीदना लोग अधिक पसंद करते हैं। नीचे का चित्र देखें-


सर्वप्रथम नीचे के लिंक से ऑडेसिटी डाऊनलोड कर लें।

Audacity Download

फिर उसे अपने सिस्टम में (कम्प्यूटर में) इंस्टॉल करें।

इंस्टॉल करने के बाद ऑडेसिटी खुल जायेगा (लॉन्च हो जायेगा)। रिकॉर्डिंग शुरू करने से पहले निम्न बदलाव करें।

  1. प्रीफ्रेंसेस तय करें




  2. ऑडियो इनपुट/आऊटपुट सेट करें

  3. Mono चुनना बेहतर होगा क्योंकि पॉडकास्ट में हम बैकग्राउंड संगीत डालना पसंद करते हैं, इससे उसमें सुविधा होती है।



  4. प्लैबैक आऊटपुट सेट करें




  5. रोकॉर्डिंग इनपुट सेट करें




  6. Sound Quality (ध्वनि गुणवत्ता) सुनिश्चित करें।




अब हम रोकॉर्डिंग की तरफ बढ़ते हैं।

ऑडेसिटी लॉन्च होने के बाद File में जाकर 'New' चुनें। कुछ इस तरह का नज़ारा दिखाई देगा। रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए लाल रंग के गोल बटन को दबा कर बोलना शुरु कीजिए। पहले कुछ छोटा वाक्य बोलकर यह चैक करें कि आपके ऑडियो उपकरण ठीक तरह से काम कर रहे हैं या नहीं।



बोलना बन्द करते ही रिकॉर्डिंग बन्द करने के लिए स्टॉप का पीला बटन दबाइए



जामुनी (या हरा) रंग के बटन को दबा कर अपनी रिकॉर्डिंग सुनिए



अगर आपको अपनी आवाज़ मे कोई कमी दिखती है तो ऑडिसिटी में ऐफैक्ट आइकॉन (Effect) दबा कर
उस कमी को दूर कर सकते हैं।



रिकॉर्डिंग सुरक्षित (To save recording) 'File' पर क्लिक करके 'Save Project' या 'Save Project As' के स्थान पर 'Export As MP3' का विकल्प चुनें (चूँकि MP3 फाइलों को तमाम मीडिया प्लेयरों में चलाया जा सकता है, इसे वेब पर भी आसानी से अपलोड किया जा सकता है, चूँकि MP3 फाइलों की साइज़ छोटी होती है, अतः आसानी से ईमेल द्वारा भेजा भी जा सकता है)।



जब आप पहली दफ़ा 'Export As MP3' पर क्लिक करेंगे तो Audacity आपसे पूछेगा कि lame_enc.dll नाम की फाइल कहाँ है। चूँके आपके कम्प्यूटर पर यह फाइल पहले से नहीं होगी, इसलिए इसे डाऊनलोड करना होगा। libmp3lame-win-3.97.zip से डाऊनलोड करें, चूँकि यह zip फाइल है, अतः डाऊनलोड करने के बाद आप इसे unzip करेंगे। आप इस फाइल को कहीं भी सुरक्षित (Save) कर सकते हैं। 'Export As MP3' विकल्प में इस lame_enc.dll को Locate कर लें। आपका फाइल MP3 प्रारूप में आयात होने लगेगा।

नोट- libmp3lame-win-3.97.zip डाउनलोड करते वक्त बहुत सम्भव है कि लिंक पर सीधे क्लिक करने से डाउनलोडिंग शुरू ना हो, उस परिस्थिति में उस लिंक पर दाया क्लिक (Right Click) करें और Save Target As का विकल्प चुनें।

शनिवार, 12 दिसंबर 2015

कम्प्यूटर की सेटिंग से जुड़ी ये बातें

>गाना बनाएं विंडोज का साउंड
 विंडोज के किसी भी ऑप्शन में गाना डालना है तो जिस ड्राइव में विंडोज इन्स्टॉल है, उसमें विंडोज (Windows) फोल्डर के अंदर जाएं। यहां आपको मीडिया (Media) का फोल्डर नजर आएगा। इस फोल्डर के अंदर विंडोज के वो सभी साउंड होंगे, जो साउंड सेटिंग में सुनाई दे रहे थे। इस फोल्डर में आप मन चाहे गाने डाल दें, लेकिन वो वेव (Wave) फॉर्मेट में होना चाहिए। बाद में, साउंड सेटिंग में जाकर किसी भी विंडोज के लिए वो गाना सिलेक्ट कर लें। आप गाने को ब्राउज करके भी सिलेक्ट कर सकते हैं। इस तरह आप विंडोज स्टार्टअप साउंड बदल सकते हैं।
====================================================================
>फोल्डर का आइकॉन बदलना
जब आप किसी फोल्डर का आइकॉन बदलना चाहते हैं। तो इसके लिए कम्प्यूटर में मौजूद किसी भी ड्राइव में सबसे पहले एक फोल्डर बनाएं। फोल्डर बनाने के लिए माउस का राइट (Right) क्लिक करें। इससे जो लिस्ट होगी उसमें न्यू (New) ऑप्शन में जाकर फोल्डर (Folder) पर क्लिक करें। नया फोल्डर बन जाएगा। इसके बाद इस फोल्डर पर जाकर माउस का राइट क्लिक करके प्रॉपर्टीज पर जाएं। इसमें कस्टोमाइज (Customize) का ऑप्शन सिलेक्ट करें। यहां सबसे नीचे चेंज आइकॉन (Change Icon) का ऑप्शन होता है, उस पर क्लिक करें। जो नई विंडो ओपन होगी उसमें ढेर सारे आइकॉन नजर आएंगे। अपने मन मुताबिक आइकॉन को चुन लीजिए।

बुधवार, 9 दिसंबर 2015

मजेदार चुटकुलो

1. संता की बीवी खो गई तो उसने अपनी बीवी की फोटो के साथ अखबार में इश्तिहार दे दिया कि मेरी बीवी पिछले तीन दिनों से घर नहीं लौटी है, जिसकी वजह से मैं बहुत खुश हूं, अगर किसी ने उसे ढूंढ़ने या घर वापस भेजने की कोशिश की तो उसे जान से मार दिया जाएगा !!!
===============================================
2. संता: ओये, लडकी देख, कितनी सोनी है.
बता: मुझे तो उसका नाम भी पता है.
संता: क्या नाम है.
बंता: में बैंक गया था, वहां यह एक काउंटर पे बैठी थी, नेम
प्लेट पे लिखा था: चालू खाता

3. पापा: बेटा, अमेरिका मे 15 साल के बच्‍चे भी अपने पैरों पे खडे हो जाते हैं.
बेटा: लेकिन पापा भारत मे तो एक साल का बच्‍चा भागने भी लगता है !!

 

सुहागरात चुटकुले

1.
सुहागरात को दुल्हे ने दुल्हन से कहा जान बताओ आज तुम्हे चाँद पर ले जाऊ या तारों पर?
दुल्हन शर्मा के बोली- ये तो आपका रॉकेट देखकर ही बता पाऊँगी..
2.
सुहागरात के समय दूल्हे ने अपनी पत्नी को बांहों में लेते हुए कहा:- क्या मै सचमुच पहला मर्द हूं जिसने तुम से प्यार किया है?
प्रमिका - हां, लेकिन सभी मर्द यही सवाल क्यो पूछते है..!!2.
3
एक लड़की की सुहागरात के अगले दिन उसकी सहेली ने पुछा " कैसी रही सुहागरात ?"
लड़की " कुछ खास नहीं । "
सहेली " कुछ खास नहीं क्या मतलब ? बताना यार क्या हुआ ?"
लङकी :- बताया ना कुछ नहीँ ।
सहेली :- प्लीज प्लीज बता ना यार क्या हुआ प्लीज ।
लड़की " तो सुनो , वो आये और कमरे की कुण्डी बंद कर ली।"
सहेली " फिर क्या हुआ ?"
लड़की " फिर उन्होंने अपना कोट उतार कर खूँटी पर टांग दिया । "
सहेली " अरे जल्दी बता फिर क्या हुआ ?"
लड़की " फिर उन्होंने अपनी पैंट भी उतार कर खूँटी पर टांग दी।"
सहेली " ओह यार ! फिर क्या हुआ ?
लड़की " फिर उन्होंने अपनी शर्ट भी उतार कर खूँटी पर टांग दी। "
सहेली " प्लीज जल्दी बता यार फिर क्या हुआ ?"
लड़की " फिर क्या हुआ जैसे ही उन्होंने अपनी बनियान उतार कर खूँटी पर टांगी, खूँटी टूट गयी और वो सारी रात खूँटी ही ठोकते रहे..!!
4
बस चली, झटका लगा।
संता एक लड़की पर जा गिरा!
लड़की:- बदतमीज, क्या कर रहे हो? संता:- जी, पंजाब यूनिवर्सिटी से बीए और आप...!!

5
लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली:- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का:- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो।

लड़की:- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
लड़का:- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है ।
लड़का:- हां हां, जरूर।
लड़की: अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है...!!!
======================================================================

गुरुवार, 3 दिसंबर 2015

ध्वनि के साथ रिकॉर्ड स्क्रीन गतिविधि

इस स्क्रीन रिकॉर्डर 3 स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए ऑडियो जोड़ने के लिए विधियाँ उपलब्ध कराता है। आप की तरह एक पद्धति चुनें:

विधि 1: रिकॉर्ड ऑडियो कैप्चर समय पर

एक ही समय में स्क्रीन गतिविधि और ध्वनि रिकॉर्ड करें।
DemoCreator लॉन्च और रिकार्डिंग क्षेत्र और रिकॉर्डिंग मोड का चयन करें, इससे पहले कि आप स्क्रीन गतिविधि रिकॉर्डिंग शुरू, तुम भी कथन रिकॉर्ड करने के लिए ऑडियो सेटिंग्स आपके वीडियो डेमो के लिए कर सकते हैं।
का चयन करने के लिए 3 ऑडियो स्रोत हैं: माइक्रोफोन, स्टीरियो मिक्स, और रियर इनपुट। अगर तुम क्या कहना है आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं माइक्रोफोन के रूप में ऑडियो रिकॉर्डिंग डिवाइस का चयन करें; अगर आप आप कंप्यूटर या स्पीकर से क्या सुनना रिकॉर्ड करने के लिए चाहते हैं, तो आप रिकॉर्डिंग स्रोत के रूप में पीसी स्पीकर का चयन हो सकता; यदि आप कुछ अन्य संसाधन से स्क्रीन ऑडियो को रिकॉर्ड करने के लिए चाहते हैं, के साथ रियर इनपुट पोर्ट ऑडियो डिवाइस कनेक्ट करें और रियर इनपुट के रूप में ऑडियो रिकॉर्डिंग विकल्प सेट करें।
record screen activity
माइक्रोफ़ोन आइकन पर क्लिक करके, आप इसे या नहीं काम करता है बाहर की जाँच करने के लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग डिवाइस का परीक्षण करने के लिए जा सकते हैं।
record screenshot
माइक्रोफोन के लिए: बात करने के लिए माइक्रोफोन और रिकॉर्डिंग डिवाइस काम करता है अगर आप ऑडियो संवेदनशीलता स्तर देखेंगे।
के लिए PC स्पीकर: संगीत का एक टुकड़ा आपके कंप्यूटर पर खेलने के लिए और रिकॉर्डिंग डिवाइस काम करता है अगर आप ऑडियो संवेदनशीलता स्तर देखेंगे।
यदि रिकॉर्डिंग डिवाइस के साथ कोई समस्या है, रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें और अपनी रिकॉर्डिंग प्रारंभ करें।

नोट: अधिकांश स्क्रीन रिकार्डर ऑडियो के साथ कंप्यूटर स्क्रीन गतिविधि को रिकॉर्ड करने के लिए उपयोगकर्ताओं को सक्षम करें। तथापि, सिंक ऑडियो और वीडियो की वास्तव में एक बड़ी समस्या है। वीडियो और ऑडियो पटरियों एक-दूसरे से अलग नहीं कर रहे हैं के रूप में, एक वीडियो क्लिप समयरेखा में काट-छाँट भी उसके साथ अपना कथन बंद चटकना का मतलब है। कि तुम क्या चाहते नहीं होगा। या यदि आपके रिकॉर्ड किए गए screencast ठीक है, लेकिन वहाँ कुछ अपने कथन के साथ गलत है, आप जब तक आप इसे सही मिला आपका कथन और रिकॉर्ड स्क्रीनशॉट को पुनरारंभ करना पड़। तो, के बाद स्क्रीन रिकॉर्डिंग कथन रिकॉर्डिंग सुविधा सम्मोहक screencast बनाने के लिए एक प्रभावी समाधान हो सकता है।

विधि 2: रिकॉर्ड ऑडियो पूर्वावलोकन समय पर

यदि आप संतुष्ट नहीं हैं या आप ऑडियो आप के साथ साथ अपने screencast रिकॉर्ड किया गया है के साथ कुछ बदलाव करने की जरूरत है, आप अंतर्निहित ऑडियो संपादक में रिकार्डेड screencast का पूर्वावलोकन करते समय ऑडियो rerecord कर सकते हैं।

ऑडियो बटन क्लिक करें और आप ऑडियो संपादक करने के लिए जा सकते हैं।
record screen audio
आपके ऑडियो रिकॉर्डिंग से पहले, आप क्लिक कर सकते हैं सेटिंग्स आइकन का चयन करने के लिए और ऑडियो डिवाइस का परीक्षण.
आप करने के लिए कथन रिकॉर्ड करने के लिए चाहते हैं, और क्लिक करें स्लाइड्स ऑडियो संपादक के तल पर रिकॉर्ड बटन के खंड का चयन करें और आप आपके ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रारंभ कर सकते हैं। फिल्म के साथ आपका कथन तुल्यकालित करने के लिए, आप रिकॉर्ड किए गए चलचित्र synchronously देखने और ध्वनि रिकॉर्डिंग करते हैं कर सकते हैं।
recording screen activity
जब यह खत्म हो गया है, तो रोकें बटन दबाएँ।
रिकॉर्ड किए गए ऑडियो के साथ मूवी देखने के लिए चलाएँ बटन क्लिक करें। और आगे और अधिक, आप संपादन पर ऑडियो संपादक (जैसे हटाना और सम्मिलित चुप्पी) उपकरण के साथ कथन संशोधित कर सकते हैं।

विधि 3: ऑडियो संपादक के साथ ऑडियो फ़ाइल आयात करें

उपर्युक्त दो तरीकों के अलावा, आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग के रूप में पृष्ठभूमि संगीत के लिए ऑडियो फ़ाइल आयात कर सकते हैं।
वापस ऑडियो संपादक करने के लिए, आप स्थानीय डिस्क से करना चाहता था संगीत फ़ाइल जोड़ने के लिए आप के लिए एक आयात करें बटन है।
जब रिकॉर्डिंग खत्म हो गया है, आप ऑडियो फ़ाइल एमपी 3 प्रारूप के प्रोजेक्ट फ़ोल्डर में ढूँढ सकते हैं।
तो, सिर्फ DemoCreator के साथ अपनी आवाज कथन screencast बनाएँ!

बुधवार, 2 दिसंबर 2015

कैसे आपके वीडियो प्रस्तुतियों से PowerPoint फ़ाइलें बनाएँ

Wondershare DemoCreator है एक शक्तिशाली स्क्रीन रिकॉर्डर कि रिकॉर्ड आपके ऑन-स्क्रीन गतिविधियों और सम्मोहक डेमो सिनेमा उत्पन्न करता है। DemoCreator के साथ, यह आप के लिए इंटरेक्टिव प्रस्तुतियों, सॉफ्टवेयर सिमुलेशन, tutorials और उत्पाद प्रदर्शन बनाने के लिए आसान है।
कृपया इस walkthrough गाइड DemoCreator के साथ अपने डेमो रिकॉर्ड करने के लिए का पालन करें।
1

रिकॉर्ड

1. Wondershare DemoCreator प्रारंभ करें। एक बार खुला, नए रिकॉर्डकरें क्लिक करें, या उपकरण पट् टी पर रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें।
Launch DemoCreator
2. क्लिक करके और हरे आयतखींचते समय रिकॉर्डिंग क्षेत्र का चयन करें। आप पूर्ण स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए बदल सकते हैं या विशेष अनुप्रयोग विंडो ड्रॉप डाउन मेनू में फिट करने के लिए रिकॉर्डिंग क्षेत्र समायोजित करें।
Select recording area
Record application option
3. Wondershare DemoCreator तीन रिकॉर्डिंग मोड प्रदान करता है। पूर्ण गति स्क्रीन पर सभी परिवर्तन रिकॉर्ड कर सकते हैं। स्क्रीन शॉट पर कब्जा कर सकते हैं ऑन-स्क्रीन गतिविधि के आधार पर माउस क्लिकों और keystrokes. और मैन्युअल रिकॉर्डिंग मोड के साथ, आप स्क्रीनशॉट रिकॉर्डिंग जबकि F7 का उपयोग करके ले जा सकते हैं।
Select recording mode
4. ऑडियो ड्रॉप डाउन तीर ऑडियो संसाधन तुम से रिकॉर्ड करने के लिए जा रहे हैं का चयन करने के लिए क्लिक करें। ऑडियो परीक्षण करने के लिए, सेटिंग मेनू खोलने के लिए ऑडियो चिह्न पर क्लिक करें।

Audio settings
5. जब आप तैयार हैं, लाल आरईसी बटन रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए क्लिक करें। रिकॉर्डिंग से पहले अच्छी तैयारी बनाने के लिए 3-दूसरा उलटी गिनती हो जाएगा।

Count 3, F10 to stop
6. कीबोर्ड पर रिकॉर्डिंग प्रेस F10 बंद करो, या कार्य पट्टी में DemoCreator चिह्न पर डबल क्लिक करना।

DemoCreator icon
7. जब आप अपने रिकॉर्डिंग बंद करो, एक विंडो खुलती है और आप अपने डेमो का पूर्वावलोकन कर सकते हैं, अपने रिकॉर्डिंग, संपादित करें या प्रोजेक्ट सहेजने, या सीधे अपने डेमो वीडियो के रूप में उत्पादन।
Finish guide
2

संपादित करें

यह चरण वैकल्पिक है और छोड़ा गया हो कर सकते हैं। आप कुछ अध्यायों जो आप अपने प्रदर्शन को संपादित करने के लिए पता करने के लिए चाहते हैं चुन सकते हैं। या आप बस का पूर्वावलोकन करें और डेमो चलचित्र को प्रकाशित करने के लिए जा सकते हैं।
ऑब्जेक्ट जोड़ें
Add objects
आप कुछ इंटरएक्टिव आकृतियों और ऑब्जेक्ट्स डेमो को सजाने के लिए जोड़ सकते हैं। एक वस्तु से "आरेखण" टैब चुनें, यह दृश्य पैनल पर माउस को खींचकर आकर्षित। YYou कर सकते हैं पाठ जोड़ें, बारी बारी से 90 डिग्री, शैली में बदलाव, क्रिया और अधिक वस्तुओं के लिए सेट करें।
फ़्लैश ऐनिमेशन जोड़ें
Add Flash animation
फ्लैश बटन क्लिक करें और फ़्लैश ऐनिमेशन का चयन मेनू में, आप अपने फ़्लैश ऐनिमेशन आयात कर सकते हैं (। SWF) "और" बटन पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर से।
आयात छवि
Import image
छवि को आयात या चित्र लाइब्रेरी में चित्र का उपयोग करने के लिए, छवि बटन पर क्लिक करें और ड्रॉप डाउन मेनू से विकल्पों का चयन करें। आप सीधे छवि कैप्चर करें चुनकर वर्तमान स्क्रीन करने के लिए कब्जा कर लिया तस्वीरें भी सम्मिलित कर सकते हैं।
ऑब्जेक्ट के लिए ऐनिमेशन जोड़ें
Add Animation to Object
3.5 DemoCreator में आप एनिमेशन एनिमेशन टैग में चयनित ऑब्जेक्ट्स के लिए जोड़ सकते हैं। एक ऑब्जेक्ट का चयन, तो ऐनिमेशन आइकन पर क्लिक करें और एक प्रभाव का चयन करें। आप ऐनिमेशन का पूर्वावलोकन कर सकते हैं जब खत्म करो।

ज़ूम सम्मिलित करें
Add Zoom object
आप ज़ूम प्रभाव जोड़ने के द्वारा महत्वपूर्ण चरणों या सामग्री पर जोर कर सकते हैं। क्लिक करें मुख पृष्ठ टैब में ज़ूम बटन पर, आप एक लाल फ्रेम क्षेत्र है जो तेजी से बढ़ी हो जाएगा में देख सकते हैं। आप स्थिति, पैमाने और चयनित ज़ूम फ्रेम की अवधि को अनुकूलित कर सकते हैं।
ऑडियो जोड़ने
Add Audio
ऑडियो संपादक को खोलने के लिए मुख पृष्ठ टैब पर ध्वनि बटन क्लिक करें। आप रिकॉर्ड, आयात कर सकते हैं, म्यूट और कथन या ध्वनि ट्रिम कर दीजिए।
3

प्रकाशित करें

वहाँ कई स्वरूपों सहित फ़्लैश फिल्म और विभिन्न वीडियो प्रारूपों आप आप प्रकाशन के लिए चुन सकते हैं। एक है कि अपनी जरूरत फिट बैठता है का चयन करें और आपकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग दूसरों के साथ साझा करें।
1. अपने वीडियो का पूर्वावलोकन करने के लिए मुख पृष्ठ टैब पर प्रकाशित करें बटन क्लिक करें। यदि आप इसे से संतुष्ट हैं, आप प्रकाशित करने के लिए इच्छित स्वरूप क्लिक करें। फ़्लैश मूवी (.swf) की सिफारिश की प्रारूप है कि कई ब्राउज़रों पर साझा किया जा सकता है।
Publish options
2. ड्रॉप डाउन मेनू में एक आउटपुट स्वरूप का चयन करें। और आप आउटपुट फिल्म के लिए आयाम बदल सकते हैं।
Publlish settings
3. अपने वीडियो प्रतिपादन शुरू हो और आपके प्रोजेक्ट सहेजने के लिए ठीक क्लिक करें। प्रतिपादन समय बदलता है और वीडियो की लंबाई, आउटपुट स्वरूप, कंप्यूटर हार्डवेयर, आदि पर निर्भर करता है।
4. जब वीडियो रेंडरिंग समाप्त हो गया है, "डेमो मूवी देखें चुनें" पूर्वावलोकन या "ओपन आउटपुट फ़ोल्डर" का चयन करने के लिए वीडियो फ़ाइल की जाँच करें।