1. संता की बीवी खो गई तो उसने अपनी बीवी की फोटो के साथ अखबार में
इश्तिहार दे दिया कि मेरी बीवी पिछले तीन दिनों से घर नहीं लौटी है, जिसकी
वजह से मैं बहुत खुश हूं, अगर किसी ने उसे ढूंढ़ने या घर वापस भेजने की
कोशिश की तो उसे जान से मार दिया जाएगा !!!
===============================================
2. संता: ओये, लडकी देख, कितनी सोनी है.
बता: मुझे तो उसका नाम भी पता है.
संता: क्या नाम है.
बंता: में बैंक गया था, वहां यह एक काउंटर पे बैठी थी, नेम
प्लेट पे लिखा था: चालू खाता
3. पापा: बेटा, अमेरिका मे 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पे खडे हो जाते हैं.
बेटा: लेकिन पापा भारत मे तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है !!
===============================================
2. संता: ओये, लडकी देख, कितनी सोनी है.
बता: मुझे तो उसका नाम भी पता है.
संता: क्या नाम है.
बंता: में बैंक गया था, वहां यह एक काउंटर पे बैठी थी, नेम
प्लेट पे लिखा था: चालू खाता
3. पापा: बेटा, अमेरिका मे 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पे खडे हो जाते हैं.
बेटा: लेकिन पापा भारत मे तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें