Powered By Blogger

मंगलवार, 17 नवंबर 2015

आप का COMPUTER KA DATA चोरी नही हो सकता

आप अगर नहीं चाहते की आपकी मर्जी के बिना आपके कंप्यूटर से किसी तरह की फाइल,फोटो या डाटा usb पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड के द्वारा कोई ना ले जा सके तो आप ये बहुत आसानी से कर सकते है USB Disabler नाम के सॉफ्टवेर की मदद से !

ये एक छोटा पोर्टेबल सॉफ्टवेर है जिसको इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं है आप इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के बाद अनजिप करें और ये इस्तेमाल के लिए तैयार है !

ये छोटा सा सॉफ्टवेर इस्तेमाल में बहुत ही आसान है इसके द्वारा बहुत आसानी से आप अपने कंप्यूटर के 
usb ड्राइव के उपयोग को नियंत्रित कर सकते हैं !

 डाउनलोड करने के बाद इस सॉफ्टवेर को ओपन करें !ओपन करने के बाद आप को इसमें तिन विकल्प मिलेंगें DISABLE ,READ ONLY ,और NORMAL . अब इन तीनो विकल्प में से आप अपने ज़रूरत के अनुसार किसी एक को चुन सकते हैं !


अगर आप DISABLE को सलेक्ट करते हैं तो आपके कंप्यूटर के usb ड्राइव का उपयोग नहीं किया जा सकेगा !

अगर आप Read-Only को सलेक्ट करते है तो आप के कंप्यूटर के usb ड्राइव से सिर्फ डाटा रीड किया जा सकता है और आपके कंप्यूटर से कोई डाटा usb ड्राइव परwrite नहीं किया जा सकता !

और अगर आप तीसरे विकल्प Normal को सलेक्ट करते हैं तो आपके कंप्यूटर पर usb ड्राइव सामान्य तरीके से काम करेगा !

विंडोज स्टार्टअप में सेट करें अपनी मनपसंद टोन

क्या आप विंडोज xp के स्टार्ट होते समय आने वाली बोरिंग टोन से
बोर हो गए हो तो उसकी जगह सेट कीजिये अपनी मनपसंद की कोई
भी धार्मिक,फन्नी या गाने की टोन.इसके लिए आपकी टोन wave फोर्मेट
में होनी चाहिए.अगर आपकी टोन mp3 फोर्मेट में है तो पहले उसको wave
फोर्मेट में कन्वर्ट करें.इसके लिए आप यहाँ से mp3 to wav converter
डाउनलोड करें और इसमें कन्वर्ट कर लें.
अब अपनी wave टोन को C ड्राइव के windows फोल्डर
में जाकर media फोल्डर में कॉपी कर दें.अब control panel में जाएँ.फिर
sounds and audio devices में जाएँ.अब एक विण्डो खुलेगी इस तरह
इस विण्डो में sounds पर क्लिक कीजिये.अब नीचे program events में
start windows पर क्लिक करें.अब नीचे browse में जाएँ.वहां media फोल्डर
खुल जायेगा.वहां से अपनी पसंद की टोन सेलेक्ट करें और ok कर दें.अब
apply पर क्लिक करके बाहर आ जाएँ.बस काम खत्म.अब आप कंप्यूटर
रिस्टार्ट करके चेक कर सकते हैं.
नोट-यह टिप सिर्फ xp यूजर्स के लिए है, vista यूजर्स यह टिप इस्तेमाल न करें

रविवार, 15 नवंबर 2015

अपने कंप्यूटर की स्क्रीनको रिकॉर्ड करे

अब चलो  टेक्नोलॉजी ज़माने के साथ अपनी हर जरुरी इन्फोर्मेशन रिकॉर्ड रखे
क्या आप कोई विडियो document बनाना चाहते है या अपने ऑफिस के लिए कोई विडियो तैयार करना चाहते है ?
या आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते है और अपने फ्रेंड्स को कंप्यूटर के बारे मे   विडियो दुवारा उस को सिखाना चाहते है
तो आज मे आप के लिए इन सभी समस्याओं का हल लेकर आया है जिन से आप को काफी कुछ सिखने  और अपने फ्रेंड्स को सीखाने को मिलेगा

जब हम कोई  excal , sql,   c++  , Photoshop , computer command , etc
आदि कार्य करते है तो इन की कुछ स्टेप हम को याद नही रहती है  जिस की वजह से हम को काफी परेशानी होती है
जब हम अपने कंप्यूटर पर कोई  हार्ड वर्क कार्य करते हो तो उस को हमें रिकॉर्ड करना चाहिए जब कभी हम उस document (work) की स्टेप भूल जाये तब हम ने जो विडियो रिकॉर्ड किया था उस का सहारा ले सकते है |

niceinfo.in

आज मे आप के लिए ऐसा ही सॉफ्टवेर लेकर आया हु जिस से  आप अपने कंप्यूटर की किसी भी समय और कभी भी कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते  हे और स्क्रीन पर जो भी हम कार्य चल रहा हु उस को हम  रिकॉर्ड कर सकते है


पेन ड्राइव को Format

आज के समय में पेन ड्राइव एक कम्‍प्‍यूटर से दूसरे कम्‍प्‍यूटर में डाटा आदान प्रदान करने के साथ-साथ म्‍यूजिक और वीडियो फाइल को डीवीडी और एलईडी टीवी देखने के काम भी आती है। इसकी सहायता से आप बडी आसानी से Mp3, वीडियो, पिक्‍चर या अन्‍य डाटा को कहीं भी ले जा सकते हैं। लेकिन pen drive में डाटा स्‍टोर करने की एक क्षमता यानी लिमिट होती है। अब नया डाटा स्‍टोर करने के लिये इसको फार्मेट करना पडता है। लेकिन कभी कभी वायरस की वजह से pen drive फार्मेट करने में परेशानी आती है। वैसे तो पेनड्राइव फार्मेट करने का बडा ही आसान तरीका है कि -

  1. पेन ड्राइव को कम्‍प्‍यूटर में लगाइये। 
  2. माई कम्‍प्‍यूटर को खोलिये। 
  3. पेनड्राइव के आइकन माउस से राइट क्लिक कीजिये और Format को सलैक्‍ट कीजिये। 
  4. अब खुली हुई विण्‍डो में स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कर दीजिये। आपकी पेनड्राइव Format हो जायेगी। 
  5. अगर जल्‍दी फार्मेट करना है तो Quick Format पर टिक लगा दीजिये पेनड्राइव और  भी जल्‍दी  Format हो जायेगी। 
लेकिन अगर आपकी पेन ड्राइव इस तरीके से Format नहीं होती है तो आप इसे CMD यानी Command Prompt से भी Format कर सकते हैं तरीका है - 

  1. पेन ड्राइव को कम्‍प्‍यूटर में लगाइये।
  2. माई कम्‍प्‍यूटर को खोलिये और अपने पेन ड्राइव के आइकन पर चैक कीजिये उसे किसी ड्राइव के नाम से प्रदर्शित किया जा रहा है जैसे मेरे कम्‍प्‍यूटर में पेनड्राइव लगाने पर Removable Disk(A:) नाम प्रदर्शित करता है, इसका मतलब मेरी कम्‍प्‍यूटर की ड्राइव (A:) मेरी पेन ड्राइव है। हर कम्‍प्‍यूटर में पार्टीशन के हिसाब से अलग-अलग नाम प्रदर्शित होते हैं।
  3.  अब start button >> All Programs >> Accessories >> Command Prompt को ओपन कीजिये। 
  4.  अब वहॉ A: टाइप कर Enter कीजिये। A: के स्‍थान पर आपको अपनी पेनड्राइव का नाम टाइप करना है। 
  5. Enter करने के बाद एक बार Dir टाइप कर चैक कर लीजिये कि यह आपकी पेनड्राइव ही है अन्‍य कोई ड्राइव नहीं। Dir टाइप कर Enter करने से पेनड्राइव के अन्‍दर की सारी File और Folder को दिखा देगा। 
  6. अब Format A: टाइप कर Enterकीजिये। आपकी  पेनड्राइव Format होना शुरू हो जायेगी। इसमें कुछ मिनट का समय लग सकता है। 
  7.  Format होने के बाद आप Volume Name में अपनी पेनड्राइव को नया नाम दे सकते हैं।

विंडो एक्‍पी सीडी की मदद से कैसे फार्मेट करें

अगर आपके पीसी में पड़ा हुआ विंडो करप्‍ट हो गया है या फिर आप उसे फार्मेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास विंडो की सीडी होनी चाहिए। वैसे तो अब बाजार में विंडो 8 आने वाला है, लेकिन अभी भी कई लोगों के पीसी में विंडो एक्‍सपी ही पड़ा हुआ है। अगर आप भी विंडो एक्‍पी का प्रयोग कर रहें हैं और अपने कंप्‍यूटर को फार्मेट करना चाहते हैं तो इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।
स्‍टेप 1- सबसे पहले विंडो एक्‍पी की सीडी सीडीड्राइव में डालें और अपने कंप्‍यूटर को रीस्‍टार्ट करें
स्‍टेप 2- जब आपकी स्‍क्रीन में कोई भी की दबाने का निर्देश आए तो कीबोर्ड में दी गई की प्रेस कर दें।
स्‍टेप 3- अब कीबोर्ड में दी गई F1, F2, F10 की को प्रेस करने पर आप बॉयोस सेटिंग में चले जाएंगे जहां पर इंटर सेटअप की को प्रेस करें।
स्‍टेप 4- अब सीडी रोम में जाकर फर्स्‍ट बूट ऑप्‍शन चुनें और सेव करने के बाद एक्‍जिट कर दें।
स्‍टेप 5- एक्‍जिट करने के बाद आप विंडो एक्‍पी सेटअप पर क्लिक करें
स्‍टेप 6- ध्‍यान रहें कभी भी विंडो एक्‍पी डायरेक्‍ट इंस्‍टॉल न करें।
स्‍टेप 7- विंडो एक्‍पी इंस्‍टॉल होने के दौरान ही आपको अपने पीसी में पार्टीशन भी करना होगा। पार्टीशन करने के लिए अपने कीबोर्ड में सी बटन पर क्लिक करें ।
स्‍टेप 8- पार्टीशन का साइज डिसाइड करने के बाद कंर्फम ऑप्‍शन पर क्ल्कि कर दें।
स्‍टेप 9- इसके बाद आपकी स्‍क्रीन में क्‍विक और नार्मल, फेट 32 या फिर एलटीएफएस ऑप्‍शन मिलेंगे जिसमें से आप क्‍विक फार्मेट और एनटीएफसी फार्मेट चुन सकते हैं।
स्‍टेप 10- अब अपने कंप्‍यूटर को रीस्‍टार्ट करिए, रीस्‍टार्ट करने से पहले एक्‍पी का सीरियल नंबर लिखना न भूलें और नही स्‍क्रीन में दिए गए एक्‍पी के आइकॉन को डिलीट करें।
स्‍टेप 11- अब डेस्‍कटॉप की स्‍क्रीन में दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें और विंडो एक्‍पी लांच करें।
स्‍टेप 12- नया विंडो एक्‍पी ओपेन होने के बाद ऑटोमेटिक कुछ जरूरी ड्राइवर इंस्‍टॉन होने लगेंगे, ड्राइवर इंस्‍टॉल होने के बाद कंप्‍यूटर एक बार फिर रीस्‍टार्ट कर प्रयोग करें।                           [rajesh behra]

शनिवार, 14 नवंबर 2015

चुटकुला

एक दुबला पतला और घबराया हुआ गवाह कटघरे में खड़ा था और वकील उससे पूछताछ कर रहा था!

वकील जोर से चिल्लाकर क्या तुम पहले से ही शादीशुदा हो?
जी हाँ, साहब गवाह ने बड़ी धीमी आवाज में कहा!
तुमने किससे शादी की है? वकील ने पूछा!
एक औरत के साथ गवाह ने जवाब दिया!
वकील ने गुस्से में कहा नि:संदेह तुमने एक औरत से शादी की है पर क्या तमने कभी ये सुना कि किसी ने आदमी से शादी की!
गवाह ने बहुत सादगी से कहा जी हाँ साहब मेरी बहन ने की है!

शुक्रवार, 13 नवंबर 2015

[पति-पत्नी मस्त चुटकुले]

पति (मरते समय अपनी बीवी से): अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए: कोई बात नहीं जी.
पति: तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी: कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया.
पति: तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी: कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराब