Powered By Blogger

रविवार, 15 नवंबर 2015

विंडो एक्‍पी सीडी की मदद से कैसे फार्मेट करें

अगर आपके पीसी में पड़ा हुआ विंडो करप्‍ट हो गया है या फिर आप उसे फार्मेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास विंडो की सीडी होनी चाहिए। वैसे तो अब बाजार में विंडो 8 आने वाला है, लेकिन अभी भी कई लोगों के पीसी में विंडो एक्‍सपी ही पड़ा हुआ है। अगर आप भी विंडो एक्‍पी का प्रयोग कर रहें हैं और अपने कंप्‍यूटर को फार्मेट करना चाहते हैं तो इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।
स्‍टेप 1- सबसे पहले विंडो एक्‍पी की सीडी सीडीड्राइव में डालें और अपने कंप्‍यूटर को रीस्‍टार्ट करें
स्‍टेप 2- जब आपकी स्‍क्रीन में कोई भी की दबाने का निर्देश आए तो कीबोर्ड में दी गई की प्रेस कर दें।
स्‍टेप 3- अब कीबोर्ड में दी गई F1, F2, F10 की को प्रेस करने पर आप बॉयोस सेटिंग में चले जाएंगे जहां पर इंटर सेटअप की को प्रेस करें।
स्‍टेप 4- अब सीडी रोम में जाकर फर्स्‍ट बूट ऑप्‍शन चुनें और सेव करने के बाद एक्‍जिट कर दें।
स्‍टेप 5- एक्‍जिट करने के बाद आप विंडो एक्‍पी सेटअप पर क्लिक करें
स्‍टेप 6- ध्‍यान रहें कभी भी विंडो एक्‍पी डायरेक्‍ट इंस्‍टॉल न करें।
स्‍टेप 7- विंडो एक्‍पी इंस्‍टॉल होने के दौरान ही आपको अपने पीसी में पार्टीशन भी करना होगा। पार्टीशन करने के लिए अपने कीबोर्ड में सी बटन पर क्लिक करें ।
स्‍टेप 8- पार्टीशन का साइज डिसाइड करने के बाद कंर्फम ऑप्‍शन पर क्ल्कि कर दें।
स्‍टेप 9- इसके बाद आपकी स्‍क्रीन में क्‍विक और नार्मल, फेट 32 या फिर एलटीएफएस ऑप्‍शन मिलेंगे जिसमें से आप क्‍विक फार्मेट और एनटीएफसी फार्मेट चुन सकते हैं।
स्‍टेप 10- अब अपने कंप्‍यूटर को रीस्‍टार्ट करिए, रीस्‍टार्ट करने से पहले एक्‍पी का सीरियल नंबर लिखना न भूलें और नही स्‍क्रीन में दिए गए एक्‍पी के आइकॉन को डिलीट करें।
स्‍टेप 11- अब डेस्‍कटॉप की स्‍क्रीन में दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें और विंडो एक्‍पी लांच करें।
स्‍टेप 12- नया विंडो एक्‍पी ओपेन होने के बाद ऑटोमेटिक कुछ जरूरी ड्राइवर इंस्‍टॉन होने लगेंगे, ड्राइवर इंस्‍टॉल होने के बाद कंप्‍यूटर एक बार फिर रीस्‍टार्ट कर प्रयोग करें।                           [rajesh behra]

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें