Powered By Blogger

सोमवार, 30 नवंबर 2015

VLC मीडिया प्लेयर का उपयोग कर डेस्कटॉप पर कब्जा करने के लिए

1. प्रक्षेपण VLC मीडिया प्लेयर और मीडिया के लिए जाओ। अब खुला कैप्चर डिवाइस पर का चयन करें।
Use VLC as a Screen Capturing Tool
2. अब आप कुछ जानकारी देने के लिए होगा। कैप्चर मोड डेस्कटॉप के लिए परिवर्तित करें। आप इसे के रूप में अन्य जानकारी छोड़ कर सकते हैं लेकिन वीडियो के लिए वांछित दर सेट यदि आप फ़्रेम दर, के और अधिक नियंत्रण चाहते हैं। तथापि, यह चारों ओर 10.00 एफ/एस रखें।
Use VLC as a Screen Capturing Tool
3. अब, ड्रॉप डाउन सूची का उपयोग करने के लिए उल्टे त्रिकोण पर क्लिक करें और नीचे प्ले करने के लिए जाओ। पर कनवर्ट करें क्लिक करें।
Use VLC as a Screen Capturing Tool
4. पर अगला संवाद बॉक्स में, उस वांछित आउटपुट फ़ाइल का नाम दर्ज करें, एक्सटेंशन चुनें और यह name.mp4 जैसे नाम के बाद डाल दिया। तुम हमेशा अधिक tweak कर सकते हैं सेटिंग्स बदलने के बिट-दर आदि की तरह करने के लिए जा रहा द्वारा। एक बार जब आप चुना है, सही नाम और वीडियो की सेटिंग बटन रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए शुरू करने के लिए मिल गया।
Use VLC as a Screen Capturing Tool
आप डेस्कटॉप रिकॉर्डिंग जबकि VLC खिलाड़ी को छोटा कर सकते हैं और बस बंद करें VLC रिकॉर्ड करना बंद करने के लिए प्लेयर और फ़ाइल स्वचालित रूप से वांछित गंतव्य के लिए सहेजा जाएगा। इस विधि windows और मैक कंप्यूटरों के लिए एक ही है।

VLC मीडिया प्लेयर का उपयोग कर अपने वेब कैमरा के साथ रिकॉर्ड करने के लिए

यदि आप अपने वेब कैमरा का उपयोग कर अपने व्यक्तिगत वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए चाहते हैं, तो VLC अच्छा वीडियो पर कब्जा करने की कार्यक्षमता आपके कंप्यूटर पर देता है। VLC के बारे में अच्छी बात यह अन्य वीडियो, वीडियो आकार, वीडियो और कई की गुणवत्ता के पहलू अनुपात की स्थापना की तरह और अधिक उन्नत विकल्प देता है। तथापि, समग्र गुणवत्ता वीडियो के webcam के हार्डवेयर कॉन्फ़िगरेशन पर निर्भर करता है। यहाँ है कैसे आप वेब कैमरा रिकॉर्ड करने के लिए VLC का उपयोग कर सकते हैं।
1. अपने कंप्यूटर पर VLC मीडिया प्लेयर प्रक्षेपण। सुनिश्चित करें कि कोई मीडिया चल रहा है क्योंकि यह की ध्वनि रिकॉर्ड किया जाएगा। मीडिया मेनू से खोलें कैप्चर डिवाइस विकल्प करने के लिए जाओ।
Use VLC as a Screen Capturing Tool
2. पर अगले वीडियो, तुम बहुत कुछ बातें निर्दिष्ट करना होगा। पहले शो के प्रत्यक्ष कैप्चर मोड रखें। तब करने के लिए HD वेब कैमरा वीडियो डिवाइस का नाम बदलने और ऑडियो डिवाइस नाम डिफ़ॉल्ट रखने के अगर तुम किसी भी माइक्रोफोन का उपयोग नहीं कर रहे हैं, लेकिन मामले में माइक्रोफोन को अपना रहे हैं बदल एक का उपयोग कर। तुम हमेशा उन्नत विकल्पों के लिए जा रहा द्वारा अधिक सेटिंग का उपयोग कर सकते हैं।
Use VLC as a Screen Capturing Tool
3. अब जाने के लिए खेलते हैं और ड्रॉप डाउन मेनू का उपयोग करने के लिए उल्टे तीर पर क्लिक करें। कनवर्ट करें चुनें। यदि आप यह कास्ट करने के लिए उपयोग कर रहे हैं बहरहाल तुम भी स्ट्रीम चुन सकते हैं।
Use VLC as a Screen Capturing Tool
4. एक बार जब आप बदलने पर क्लिक किया है। फ़ाइल एक्सटेंशन और फ़ाइल गंतव्य के नाम की तरह विवरण दर्ज करें। वीडियो के अन्य पहलुओं से सेटिंग्स चुनें। एक बार आपकी सेटिंग्स ठीक कर रहे हैं, आप प्रारंभ पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं।
 
आप VLC बन्द करके रिकॉर्डिंग रोकें कर सकते हैं, लेकिन यदि आप चाहते हैं को थामने को पॉज़ बटन पर VLC का उपयोग करें बस रिकॉर्डिंग। इन चरणों सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी काम करते हैं।

Use VLC as a Screen Capturing Tool

शुक्रवार, 27 नवंबर 2015

फोटोशोप में background color बदलें


जैसे की सबको पता ही है कम्पयूटर मे किसी चीज को वापिस लाने के लिए Ctrl Z का इस्तेमाल किया जाता है फोटोशाॅप मे Ctrl Z करने पर बस एक बार ही पिछे जा सकते है ज्यादा पिछे जाने के लिए आपको Ctrl Alt के साथ Z बटन का इस्तेमाल करना पडेगाCtrl Alt Z का बटन दबा कर आप बस 20 बार ही पीछे जा सकते हो आप चाहो तो इसकी मेनुवल सेटिंग करके 1000 बार तक पीछे जा सकते हो

इसकी सेटिंग करने के लिए आपको कीबोर्ड से Ctrl के साथ K का बटन दबाना है ऐसे करते ही आपके सामने एक विंडो खुल जायेगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे हो खुली हुई विंडो में आपको चित्र के अनुसार
Performance पर क्लीक करके History States को 1000 करके ओके कर देना है अब आप 1000 बार तक Ctrl Alt Z का इस्तेमाल कर सकते हो अब बात करते है Magic Wand Tool की
फोटोशाॅप मे Magic Wand Tool ऐसा टूल है जिसका इस्तेमाल हम किसी एक कलर को स्लेक्ट करने के लिए करते है इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए किबोर्ड से W का बटन दबाए या फिर टूलबार मे दिए गए टूल पर क्लिक करें टूल पर क्लिक करते ही आपके सामने एक मेजिक छडी जैसा आइकन आ जाऐगा
इस टूल से किसी भी एक कलर पर क्लिक करे जेसे आप ऊपर चित्र में सफ़ेद रंग काBackground देख रहे हो क्लिक करते ही वो कलर सलेक्ट हो जाऐगा
कलर सलेक्ट होने के बाद लेफट साइट मे जो टूलबार है उसमे सबसे नीचे आपको 2 कलर बाक्स दिखाई देगे इनमे से नीचे वाले बाक्स पर क्लिक करके चित्र के अनुसार अपनी पसन्द का कलर सलेक्ट करके ओके कर दे
कैप्शन जोड़ें
कलर सेट करने के बाद की बोर्ड से Ctrl बटन के साथ Delete का बटन दबाए कन्टोल डीलीट का बटन दबाते ही आपका वो कलर फोटो के Background मे सेट हो जाऐगा जो आपने कलर बाक्स मे सलेक्ट करा हुआ है जैसे आप ऊपर चित्र में देख रहे है इस तरह आप मैजिक टूल के द्वारा फोटो मे Background कलर सेट कर सकते है

मैजिक टूल का इस्तेमाल हम अलग अलग रूप मे अलग अलग जगह कर सकते है जैसे किसी के कपडो का कलर बदलना किसी के चेहरे को गौरा करना किसी के बालो का कलर बदलना बहुत से काम मैजिक टूल के द्वारा होते है अब मै आपको मैजिक टूल के द्वारा किसी के बालो का कलर चेंज करना बताउंगा जैसा कि आपको मैने उपर भी बताया कि मैजिक टूल एक कलर पर काम करता है बाल लगभग सभी के ब्लेक होते है तो आप इस टूल के द्वारा बालो का कलर बहुत ही आराम से चेंज कर सकते हो
किसी के बालो का कलर चेंज करने के लिए मैजिक टूल को सलेक्ट करे और कीबोर्ड सेShift का बटन दबा कर बालो पर तब तक क्लिक करे जब तक पूरे बाल सलेक्ट ना हो जाएShift के साथ मैजिक टूल से सलेक्ट करने पर हम जितनी बार चाहे क्लिक करके सलेक्सन कर सकते है अगर Shift के बिना हम मैजिक टूल से कोई चीज सलेक्ट करेंगे तो एक क्लिक पर एक ही सलेक्सन होगा
सलेक्सन करने के बाद बालो पर माउस से राईट क्लीक करे और चित्र के अनुसार Featherपर क्लीक कर दे और 2 से लेकर 5 कोई भी संख्या लिख कर ओके कर दे
Shift के साथ बालो को सलेक्ट करने के बाद उपर टूलबार मे Image-Adjustments-Variations पर क्लिक करके पर क्लिक करना है जैसा चित्र मे बताया गया है
जैसे ही आप पर क्लिक करोगे आपके सामने एक विंडो खुल जाऐगी इसमे अपनी पसन्द के हिसाब से कलर सेट करके ओके कर दे
ओके करते ही बालो का कलर बदल जायेगा जैसा आप चित्र मे देख रहे है अपनी पसंद का कलर सेट करने के बाद Ctrl D का बटन दबा कर स्लेकसन को हटा दे फोटोशॉप में किसी भी लेयर के स्लेकसन को हटाने के लिए Crtl  D का इस्तेमाल किया जाता है और Ctrl Sका बटन दबा कर फ़ोटो को JPEG फॉर्मेट में सेव कर दे JPEG फॉर्मेट की जानकारी आपको मेरी इस पोस्ट में मिल जायेगी 

इस तरह आप मैजिक टूल की साहयता से किसी भी फोटो मे कोई भी कलर बदल सकते हो इसी टूल से जूडा एक विडीयो भी आपको दे रहा हू जिसे देखकर आप आराम से मैजिक टूल का इस्तेमाल करना सिख जायेगे उम्मीद करता हु आज कि पोस्ट से उन लोगो को फायदा जरुर होगा जो फोटोशॉप सीखना चाहते है

==========================================================================
    ये पोसट अपनी जानकारी के लिये था फोटोशोप मे काम करने के लिये मै ने अनय बलाग कोपी किया था 
                                                                                 [RAJESH BEHRA]

गुरुवार, 26 नवंबर 2015

Hindi keyboard { क्या आप जानते हैं की-बोर्ड के ये फंक्शन }

[Rajesh behra]
===========================================================================कम्प्यूटर पर कार्य करने के ‍दौरान हमें ऊपर की रो में एफ 1 से लेकर एफ 12 तक की दिखाई देती है। ये फंक्शन की कहलाती हैं। ये आपके कम्प्यूटर पर आपके कार्य को तेज गति प्रदान करती हैं। आइए जानते हैं इन की के उपयोग- 
=========================================================================


F1 : - कम्प्यूटर को स्टार्ट करते ही यह की दबाने पर कम्प्यूटर का सेटअप (CMOS) खुलेगा। इमसें सेंसेटिव कम्प्यूटर सेटिंग्स को बदला जा सकता है। 
 
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कंट्रोल+F1 दबाने पर सॉफ्टवेयर फुल स्क्रीन मोड में चला जाएगा। फिर से दबाने पर दोबारा सामान्य हो जाएगा।
 
- अगर आपने विंडोज़ खोल लिया है, तो इस की को दबाने पर विंडोज हेल्प एंड सपोर्ट डायलॉग खुलेगा। इसमें आम परेशानियों के हल आपको बताए गए हैं 
 
इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर में काम कर रहे हैं, तो यह की दबाने पर इस ब्राउजर का हेल्प पेज खुलता है। 
 
- क्रोम ब्राउजर में यही की दबाने पर गूगल क्रोम का हेल्प सेंटर खुलेगा।
 
 
F2  :  माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Alt+Control+F2 को दबाने पर फाइल ओपन डायलॉग बॉक्स खुलता है। 
 
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कंट्रोल+F2 दबाने से प्रिंट प्रिव्यू पेज खुलेगा, जो दिखाता है कि आपका डॉक्युमेंट प्रिंट होने पर कैसा दिखेगा।
 
- विंडोज में किसी फाइल, आइकन या फोल्डर पर क्लिक करने के बाद F2 दबाने पर उसे फौरन रीनेम किया जा सकता है।
F3 :   विंडोज में F3 दबाने से सर्च बॉक्स खुल जाता है, जिसका इस्तेमाल फाइलों या फोल्डरों को खोजने के लिए कर सकते हैं।
 
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Shift+F3 दबाने पर अंग्रेजी का सलेक्ट किया हुआ मैटर अपर केस या लोअर केस में बदला जा सकता है।
- माइक्रोसॉफ्ट डॉस या कमांड प्रॉम्प्ट विंडो में F3 दबाने पर पहले टाइप की गई कमांड दोबारा


F4 :  - विंडोज एक्सप्लोरर (कम्प्यूटर, माइ वगैरह) में इसे दबाने पर एड्रेस बार खुल जाती है। इंटरनेट एक्सप्लोरर में भी वेबसाइट का पता डालने के लिए अड्रेस बार खुलती है।
 
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में यह कुंजी दबाने पर वही काम रिपीट हो जाएगा, जो आपने अभी-अभी किया था। अगर आपने कोई शब्द टाइप किया है, तो वह दोबारा टाइप हो जाएगा। टेबल बनाई है, तो एक और टेबल बन जाएगी। अगर कोई टेक्स्ट बोल्ड किया है तो वह फिर से सामान्य और फिर से बोल्ड हो जाएगा।
 
- Alt+F4 को दबाने पर वह सॉफ्टवेयर बंद हो जाएगा जो अभी खुला हुआ है।

- Control+F4 दबाने पर किसी सॉफ्टवेयर के भीतर खुली कई विंडोज में से 
मौजूदा विंडो बंद हो जाएगी। जैसे इंटरनेट एक्सप्लोरर में खुले कई टैब में से एक टैब बंद हो जाएगा या फिर वर्ड में खुले कई दस्तावेजों में से एक बंद हो जाएगा।
 
F5 :   यह रिफ्रेश की के तौर पर काम करता है। विंडोज में कोई फोल्डर कॉपी होने के बाद दिखाई नहीं दे रहा, तो इसे दबाइए, दिखने लगेगा। इंटरनेट ब्राउजरों में दिख रहे वेब पेजों को रिफ्रेश या रिलोड करने के लिए यह बहुत इस्तेमाल होता है।
 
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इसे दबाने पर Find and replace डायलॉग खुल जाता है।
 
- पावरपॉइंट में F5 दबाने पर स्लाइड शो चालू हो जाता है।
 
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में Shift+F5 दबाने पर Find and Replace सुविधा खुलती है।
 
- फोटोशॉप में इसे दबाने पर कई तरह के ब्रश सामने आ जाते हैं, जिनमें से अपनी पसंद का ब्रश चुना जा सकता है।
F6 :  - इसे दबाने पर विंडोज टास्कबार में खुले फोल्डरों की सामग्री दिखने लगती है।  इंटरनेट ब्राउजर में इसे दबाने पर करसर अड्रेस बार में चला जाता है और आप फौरन वेब अड्रेस टाइप कर सकते हैं। अगर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कई डॉक्युमेंट खुले हैं, तो उन्हें एक-एक कर देखने
के लिए Control+Shift+F6 का प्रयोग कर सकते हैं।
 
F7 :   माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कोई दस्तावेज टाइप करने के बाद अगर F7 दबाएंगे, तो उसकी स्पेलिंग चेक होनी शुरू हो जाएगी।
 
- इंटरनेट एक्सप्लोरर में इसे दबाने पर कैरट ब्राउजिंग सुविधा शुरू हो जाती है, जिसका इस्तेमाल कीबोर्ड के जरिए वेब पेजों पर टेक्स्ट सलेक्ट करने, आगे-पीछे जाने आदि के लिए किया जा सकता है।
 
F8 :  - अगर को स्टार्ट करते समय इसे दबा देंगे, तो ऑपरेटिंग सिस्टम को खोलने के लिए उपलब्ध कई मोड दिखाई देंगे, जिनमें सेफ मोड और कमांड प्रॉम्प्ट भी शामिल हैं।
 
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Alt+F8 दबाने पर मैक्रो तैयार करने की सुविधा शुरू हो जाती है, जिसके जरिए बार-बार किए जाने वाले कामों को करने के लिए छोटे-छोटे स्थायी निर्देश रेकॉर्ड किए जा सकते हैं।
 
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिए F8 का इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
F9 :  माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल पाने-भेजने (सेंड-रिसीव) के लिए इसका इस्तेमाल करें।
 
- क्वार्क एक्सप्रेस में इसे दबाने पर मेजरमेंट टूलबार खुल जाता है।
 
- कुछ लैपटॉप में इसे दबाकर स्क्रीन की चमक (ब्राइटनेस) को कंट्रोल किया जा सकता है।
 
F10 :  - किसी सॉफ्टवेयर में काम करते हुए इस की को दबाने पर मेन्यू बार सक्रिय हो जाता है, जैसे आपने वहां क्लिक किया हो।
 
- Shift+F10 को एक साथ दबाने का ठीक वैसा असर होता है, जैसा माउस के राइट क्लिक का। किसी ऑइकन, फाइल या इंटरनेट एक्स्प्लोरर में किसी लिंक पर इन कुंजियों को दबाकर देखिए, कॉन्टेक्स्ट मेनू खुल जाएगा।
 
- Control+F10 का इस्तेमाल माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की विंडो का आकार घटाने- बढ़ाने (मिनिमाइज- मैक्सिमाइज) करने के लिए किया जा सकता है।
 
F11 :  इंटरनेट एक्सप्लोरर, क्रोम आदि ब्राउजरों में फुल स्क्रीन को सक्रिय-निष्क्रिय करने के लिए इसे आजमाएं।
 
- Alt+F11 को दबाने पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सॉफ्टवेयरों में विजुअल बेसिक कोड विंडो खुल जाती है, जिसका इस्तेमाल एक्सपर्ट यूजर करते हैं।
 
F12 :  माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इसे दबाने पर Save As.. डायलॉग बॉक्स खुलता है।

 - Shift+F12 से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का डॉक्टूमेंट सेव हो जाता है।
 
- Control+Shift+F12 से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में खुला डॉक्यूमेंट प्रिंट हो जाता है।
==========================================================================
myneuraimer.blogspot.com

बुधवार, 25 नवंबर 2015

संगीत एवम शादी समारोह के लिए हिंदी शायरी

शादी मे संगीत की धूम आज के वक्त में सबसे ज्यादा चमक दिखाती हैं | बिना गानों और कविता के कभी संगीत निशा पूरी नहीं होती | शादी मे बिदाई के गीत सभी की आँखों को भिगो देते हैं ऐसे ही कुछ काव्य रचना आपके सामने पैश हैं |राजेश बेहरा की ओर से
================================================

सात सूरों का संगम संगीत को है बनाता,
दो दिलो का बंधन शादी को है रचाता |

.
कई परिवारों का मिलन महफ़िल को है सजाता,
बुजुर्गो का आशीर्वाद, खुशियों में चार चाँद लगाता,
                                             चार चाँद लगाता || 

======================
आया बिटिया का राजकुमार  

कल की ही तो बात है, इक नन्ही कली आँगन में खिली थी |
अपनी गुड़िया को दुल्हन बनाकर, वो सपनो में खेला करती थी |

उसकी हंसी ठिठोली से, गुंजायमान था मेरा आँगन|

उसकी नन्ही शरारतों से, भरा हुआ था मेरा आँचल|

आज मेरे द्वार पर एक राजकुमार आया है,

ढोल ढमाकों के साथ बारात घर लाया है |

दुल्हन बनी मेरी बिटिया को, डोली में वो ले जायेगा |

मेरी राजकुमारी को,अपने घर की लक्ष्मी वो बनाएगा ||
==========================================

बहना की बिदाई  

तू है कोमल गुलाब की कली,
सूर्य की तीखी किरणों से बनी |
तू चांदनी सुनहरी, प्यारी बहना मेरी,

जब तू चली जायेगी,तेरी याद बहुत सताएगी|

तेरी आने की आस,दिल में ख़ुशी जगाएगी |
कौन मेरी बात सुनेगा, कौन मुझे डाट लगाएगा|
अब तो ये मन तुझे बार बार फोन लगाएगा |

तू मिलने मुझसे चली आना वरना फोन का बिल बहुत आएगा

         बिल बहुत आएगा ||
=======================================================================
हिंदी शायरी शादी और संगीत को और अधिक यादगार बना देती हैं अगर आपको अच्छी लगे और अधिक चाहिए तो हमें कमेंट बॉक्स मे लिखे आपके लिए नयी शायरी लिख दी जाएगी |
=========================================================================


सास/ माँ के लिए शायरी 

======================

 ममता के सुन्दर निर्मल बाग़ में,
संस्कारित पुष्प(दूल्हा) को आपने संजोया हैं |
आपके प्यार एवम संस्कारो से भरे घरोंदे में,
अपनी कली(दुल्हन) को हमने, आपके आँचल में सौपा हैं ||

ननन्द/ बहन के लिए शायरी

========================

प्यारी-प्यारी बहनों के प्यारे भैया,
बन गए  हैं हमारी दुल्हन के सैया |
घर में आ रही हैं भाभी आपकी,
बनाकर रखियेगा इन्हें सहेली अपनी |
आपकी खुशियों मे रहे हमारी बेटी का हाथ,
ऐसा ही प्यारा सा बने ननन्द भाभी का साथ ||

 

देवर / भाई के लिए शायरी 

=======================

धुरंधर भाइयो के बिना क्या आएगा महफ़िल में मजा
कुवाँरे हैं अब तक लादो इन्हें भी दुल्हन दो एक सजा
बारात सजाने का काम भाइयों का हैं होता
बिना इनके नागिन डांस नहीं जचता |
भाभी देवर का साथ होता है निराला
जैसे बजे कोई सुरीला सितारा |  

 ====================================================

hindi shayari
[ RAJESH KUMER BEHRA RAIMER ]

 

 



सोमवार, 23 नवंबर 2015

किसी भी सोफ्टवेयर की सीरियल नम्बर सर्च करने का बेहतरीन तरीका

वेसे तो आप लोगो को बहुत सी साईट पता होगी जहा किसी भी सोफ्टवेयर का सीरियल नम्बर मिल जाता है लेकिन शायद आपको सीरियल नम्बर सर्च करने का वो तरीका नहीं पता होगा जो आज मैं आपको बताने वाला हु आप गूगल पर जाकर बहुत ही आसानी से किसी भी सोफ्टवेयर का सीरियल नम्बर सर्च कर सकते है

अगर आप किसी सोफ्टवेयर का सीरियल नम्बर पता करना चाहते हो तो आप गूगल पर जाकर "Software name" 94FBR लिखना होगा ऐसा लिखते ही आपके सामने उस सोफ्टवेयर का सीरियल नम्बर आ जायेगा जैसे आपको फोटोशोप 7 का सीरियल नम्बर चाहिए तो आपको गूगल पर जाकर"Photoshop 7" 94FBR ये लिखना होगा ऐसा लिखते ही आपके सामने फोटोशोप 7 का सीरियल नम्बर आ जायेगा तो देर किस बात की आप भी अपने सोफ्टवेयर का सीरियल नम्बर ऐसे ही सर्च करे 

शनिवार, 21 नवंबर 2015

चुटकुले जो शायद आप ने ना सुने हो

बच्चा अपने दोस्त से बोलाः कल मेरे घर लडका पैदा होगा !
दोस्तः वाह, क्या बात कर रहे हो, पर तुम्हे कैसे पता की लडका ही पैदा होगा ।
 बच्चा बोलाः अरे साफ है, पिछली दफा मेरी मम्मी को पेट दर्द हुआ था और उसके अगले दिन मेरी मम्मी को लडकी पैदा हुई ।
इस बार मेरे पापा को पेटदर्द हो रहा है, तो बात साफ है कि लडका ही पैदा होगा !
---------------------------------------------------------------------------------
                                                                                                                 [rajesh behra]

शुक्रवार, 20 नवंबर 2015

फोटोशॉप में पासपोर्ट फ़ोटो बनाने का तरीका



पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो का इस्तेमाल किसी ना किसी रूप में होता रहता है फ़ोटो स्टूडियो से पासपोर्ट फ़ोटो खिचवाने में बहुत महंगा पड़ता है अगर आपको फोटोशॉप में पासपोर्ट फ़ोटो बनाना आ जाता है तो आप किसी भी लेब में जाकर उसका प्रिंट आउट मात्र 5 रूपये में ले सकते है जो मैं आपको पासपोर्ट साइज़ का फ़ोटो बनाना बता रहा हु वो 4x6 के साइज़ पर बता रहा हु 4x6 के फ़ोटो साइज़ का रेट हर लेब पर 5 रूपये है आपको 5 रूपये में 8 पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो मिल जायेगी जो कि मेरे हिसाब से किसी भी फ़ोटो स्टूडियो में खिचवाने पर सस्ती पड़ती है

अब शुरुआत करते है फोटोशॉप की पासपोर्ट फ़ोटो बनाने के लिए अपने फोटोशॉप को ओपन करे

अब चित्र के अनुसार ऊपर टूलबार में File पर क्लीक करके Opan पर क्लीक करे और वो फ़ोटो खोले जिसकी आपको पासपोर्ट साइज़ कि फ़ोटो बनानी है
फ़ोटो ओपन होने के बाद आपको क्रॉप टूल को सलेक्ट करना है क्रॉप का इस्तेमाल फ़ोटो को सलेक्ट किये हुवे भाग को काटना होता है इस टूल का इस्तेमाल हम फ़ोटो का साइज़ सलेक्ट करने में भी करते है
क्रॉप टूल सलेक्ट करने के बाद आपको चित्र के अनुसार ऊपर बुक्स में Width में 1.4 Height में 1.7 और Resolution में 300 लिख कर एंटर का बटन दबा देना है
अब इस टूल से फ़ोटो को सलेक्ट करे सलेक्ट करते ही आपका फ़ोटो उसी साइज़ में कट जाएगा जो साइज़ आपने ऊपर बॉक्स में लिखा है
फ़ोटो का साइज़ बनाने के बाद ऊपर टूलबार में File पर क्लीक करके New पर क्लीक करे
क्लीक करते ही आपने सामने एक विंडो खुल जायेगी जिसमे आपको चित्र के अनुसार
Width 6 inches 
Height 4 inches 
Resolution 300 inches
Color Mode RGB Color
Background White
सलेक्ट करना है सलेक्ट करके ओके कर दे ओके करते ही आपकी एक न्यू फ़ाइल बन जायेगी जिसका साइज़ 4x6 inches होगा
अब आपको मूव टूल सलेक्ट करना है इस टूल को सलेक्ट करने के बाद ऊपर Auto-Select वाले बॉक्स पर याद से सलेक्ट कर दे अगर आप Auto-Select वाले बॉक्स पर राईट का निशान नहीं लगाएंगे तो आपका मूव टूल काम नहीं करेगा
अब आप मूव टूल से फ़ोटो को माउस से पकड़ कर उस फ़ाइल में डाले जो आपने 4x6 साइज़ की बनायी है जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
नयी फ़ाइल में फ़ोटो आने के बाद आप फ़ोटो पर क्लीक करे और कीबोर्ड से Alt का बटन दबा कर फ़ोटो की एक और लेयर या कॉपी बना ले किसी फ़ोटो की 2 या कितनी भी लेयर बनाने के लिए हम Alt बटन के साथ फ़ोटो को ड्रेग करके न्यू लेयर बना सकते है या फिर Ctrl J का बटन दबा कर भी न्यू लेयर बना सकते है
नयी लेयर बनाने के बाद आपके सामने लेयर बॉक्स में Layer 1 और Layer 1 Copy के नाम से आपको 2 लेयर दिखायी देगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
अब आप Layer 1 Copy पर क्लीक करके कीबोर्ड से Ctrl E का बटन दबाये ऐसा करते ही आपकी दोनों लेयर जुड़ जायेगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
अब आप फ़ोटो पर क्लीक करके और कीबोर्ड से Alt का बटन दबा कर फ़ोटो की 3 लेयर या कॉपी बना ले जैसे आपको ऊपर चित्र में दिखायी दे रहा है
अब आप Layer 1 Copy 3 पर क्लीक करके कीबोर्ड से Ctrl E का बटन 3 बार दबाये ऐसा करते ही आपकी चारो लेयर जुड़ जायेगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
अब आपके सामे एक ही लेयर होगी अब आप माउस से फ़ोटो को सलेक्ट करके बनी हुई फ़ोटो को बिच सेंटर में सेट कर सकते है जैसा ऊपर चित्र में दिखायी दे रहा है
अब आपकी फ़ोटो बनकर तैयार है अब इसे कीबोर्ड से Ctrl S का बटन दबा कर सेव करे Ctrl S का बटन दबा कर जो आपके सामने विंडो खुलेगी उसमे आपको JPEG फ़ाइल को सलेक्ट करके फ़ोटो को सेव करना है क्युकी लेब की प्रिंटिंग मशीन से JPEG फॉर्मेट में बनी हुई फ़ोटो ही प्रिंट होती है

फ़ोटो सेव करने के बाद आप इसे किसी भी लेब में ले जाकर 4x6 साइज़ कि फ़ोटो बनने का ऑडर दे आपको मात्र 5 रूपये में 8 पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो मिल जायेगी
                                                                                                    [Rajesh Behra Raimer]

आप हिंदी में पढ़े और नीरो सॉफ्टवेयर के एक्सपर्ट बने

सोफ्टवेयर के डाउनलोड होने के बाद इसे अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करे। इंस्टाल होने के बाद इसे डबल क्लीक करके ओपन करे।
ओपन होने के बाद आपके सामने ऐसी विंडो खुलेगी जेसे आप चित्र में देख रहे हो। ये चित्र नीरो के पुराने वर्जन का है। नए वर्जन में अलग से चित्र खुलेगा लेकिन ओप्संस सब में एक से ही है। जेसा की आप ऊपर चित्र में देख रहो हो आपको Make Data cd, Make Data DVD, Make Audio cd, Make Video cd Copy CD Copy DVD जेसे ओप्संस दिख रहे है। इन सब ओप्संस का काम अलग अलग रूप में होता है। आपको बस उन्ही ओप्संस के बारे में बता रहा जिनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।

सबसे ज्यादा इस्तेमाल Data CD, DVD, Copy CD & DVD और Image to Disc का इस्तेमाल होता है तो शुरुआत करते है Make Data CD & DVD से। Data cd & Dvd का इस्तेमाल हम तब करते है, जब हमे अपने कंप्यूटर से किसी को कोई फाइल या डाटा देना होता है। Data cd & Dvd  केवल कंप्यूटर में ही खुलती है। वेसे आजकल बहुत से ऐसे डीवीडी प्लेयर भी आ गये है, जो की डाटा सीडी और डीवीडी के अन्दर का डाटा टीवी पर ही दिखा देते है। अधिकतर लोग अपने कंप्यूटर का डाटा दुसरे को देने के लिए ही डाटा सीडी और डीवीडी का इस्तेमाल करते है।

अब आपको बताता हु कि आप अपने कंप्यूटर से डाटा सीडी और डीवीडी केसे बना सकते है। डाटा सीडी और डीवीडी बनाने के लिए आपको डीवीडी रोम (ड्राइव) में एक न्यू खाली सीडी और डीवीडी डालनी होगी। सीडी या डीवीडी डालने के बाद आपको Make Data Cd & DVD पर क्लीक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी, जिसमे आपको add का बटन दिखाई देगा। जेसा की आप ऊपर चित्र में देख रहे हो। add बटन पर क्लीक करने के बाद आप अपने कंप्यूटर से डाटा एड कर दो, जो आपको सीडी या डीवीडी में कॉपी करना है। डाटा एड करने के बाद Next बटन पर क्लीक करे।
नेक्स्ट करने के बाद जो विंडो आएगी उस पर चित्र के अनुसार Wiriting speed को 24X डाटा सीडी बनाते टाइम और 8X डाटा डीवीडी बनाते टाइम सेट कर दे। अगर आप चाहते हो की जो डीवीडी और सीडी आप बर्न कर रहे हो उसका इस्तेमाल आप आगे भी डाटा सीडी और डीवीडी बनाते टाइम कर सको तो आप चित्र के अनुसार Allow files to be added later (multisession disc) पर क्लीक कर दो।

मैं अक्सर इस ओप्संस का बहुत इस्तेमाल करता हु। क्युकी मैं अक्सर ऐसी सीडी बर्न करता हु, जिनमे डाटा बहुत ही कम होता है। डाटा कम होने की वजह से सीडी में बहुत जगह खाली पड़ी रहती है। जिसका इस्तेमाल मैं Allow files to be added later (multisession disc) पर क्लीक करके कर लेता हु। Allow files to be added later (multisession disc) पर क्लीक करके या इसके बिना भी आप चित्र के अनुसार Burn पर क्लीक करके डाटा सीडी या डीवीडी बना सकते हो। ये तो था डाटा सीडी और डीवीडी बनाने का तरीका।

अब बात करते है Copy CD और DVD बनाने की आपके पास बहुत सी ऐसी सीडी और डीवीडी होती है। जिनकी आप डुप्लीकेट कॉपी बनाना चाहते हो, लेकिन जानकारी ना होने की वजह से आप उसकी डुप्लीकेट कॉपी नहीं बना पाते। CD To CD और DVD To DVD कॉपी करना बहुत ही आसान है। CD To CD या DVD To DVD कॉपी करने के लिए सबसे पहले वो CD या DVD अपने डीवीडी रोम में डाल ले, जिसकी आपको डुप्लीकेट कॉपी बनानी है।
इसके बाद Copy CD या Copy DVD पर डबल क्लीक करने के बाद आपके सामने जो विंडो खुलेगी उसमे चित्र के अनुसार Source Drive और Destination Drive और Writing Speed सेट करने के बाद Copy पर क्लीक कर दे। क्लीक करते ही आपकी ओरिजनल सीडी या डीवीडी से डाटा कंप्यूटर में स्टोर होना शुरू हो जायेगा। जब कॉपी 100% तक हो जाएगी तो आपके डीवीडी रोम से ओरिजनल सीडी या डीवीडी अपने आप बाहर आ जाएगी। फिर आपको उसमे एक न्यू सीडी या डीवीडी लगा कर डीवीडी रोम को बंद करना होगा डीवीडी रोम बंद होते ही आपकी डुप्लीकेट सीडी या डीवीडी बर्न होने लगेगी।

बहुत से लोग अपनी ओरिजनल सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल बना कर अपने कंप्यूटर में सेव रखते है। ताकि जरूरत पड़ने पर इमेज फाइल से सीडी या डीवीडी बनाई जा सके। मैं अक्सर विंडो की सीडी को इमेज फाइल के रूप में ही सेव रखता हु, ताकि जरूरत पड़ने पर विंडो की न्यू सीडी तेयार की जा सके। अक्सर सीडी या डीवीडी में पड़े पड़े स्क्रेच पड़ जाते है। स्क्रेच की वजह से उसकी डुप्लीकेट कॉपी नहीं बन पाती। लेकिन अगर आपके पास उस सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल है। तो आप आराम से उसकी एक और डुप्लीकेट कॉपी तेयार कर सकते है।
अब आपको बताता हु की आप अपनी ओरिजनल सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल केसे बना कर अपने कंप्यूटर में सेव रख सकते हो।

सबसे पहले विंडो की सीडी या कोई भी सीडी या डीवीडी जिसकी आप इमेज फाइल बनाना चाहते है, उसे डीवीडी ड्राइव में डाले इसके बाद Copy CD पर डबल क्लीक करे। अगर आपने डीवीडी डाली है तो Copy DVD पर डबल क्लीक करके ऊपर दिए गये चित्र के अनुसार DEstination drive में Image Recorder को सलेक्ट करके निचे copy बटन पर क्लीक कर दे। क्लीक करते ही आपके सामने एक और विंडो खुलेगी, जिसमे आपको उस सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल को सेव करने के लिए ड्राइव या फोल्डर सलेक्ट करना होगा। ड्राइव या फोल्डर सलेक्ट करने के बाद इमेज फाइल को किसी भी नाम से सेव कर दे। सेव बटन पर क्लीक करते ही आपकी सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल आपके कंप्यूटर में सेव हो जाएगी। उस इमेज फाइल पर आप कभी भी डबल क्लीक करके उसी सीडी या डीवीडी बना सकते हो। इस तरह आप अपनी विंडो की सीडी या किसी भी सीडी और डीवीडी की इमेज फाइल बना सकते हो।

ऊपर आपने पढ़ा की किस तरह आप किसी भी सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल बना सकते हो। अब आपको बताता हु इक आप इस सोफ्टवेयर के द्वारा इमेज फाइल से केसे सीडी या डीवीडी बना सकते हो।
अपने कंप्यूटर में सेव करी हुई इमेज फाइल की सीडी या डीवीडी बनाने के लिए आपको चित्र के अनुसार Brun Image to Disc पर डबल क्लीक करना है। डबल क्लीक करते ही आपके सामने एक विंडो खुलेगी, जिसमे आपको वो इमेज फाइल सलेक्ट करनी है, जिसकी आपको सीडी या डीवीडी बनानी है। इमेज फाइल सलेक्ट करने के बाद बर्न पर क्लीक कर दे। बर्न पर क्लीक करते ही आपकी सीडी या डीवीडी बनने लगेगी। इस तरह आप किसी भी ISO Image फाइल की सीडी या डीवीडी बना सकते हो।

इस तरह आप नीरो सोफ्टवेयर के द्वारा सब तरह की सीडी और डीवीडी बना सकते हो। थोड़ी बहुत जानकारी तो आपको मेने अपनी इस पोस्ट में दे ही दी है। बाकी तो आप लोग खुद ही समझदार हो।
                                                                                                      [ Rajesh behra raimer]